होम /न्यूज /व्यवसाय /Rail Budget 2023: रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट, 2013 से 9 गुना ज्यादा

Rail Budget 2023: रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट, 2013 से 9 गुना ज्यादा

रेलवे को इस बार के बजट में प्रमुखता से स्‍थान दिया गया है.

रेलवे को इस बार के बजट में प्रमुखता से स्‍थान दिया गया है.

Rail Budget 2023 Live : केंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में रेलवे के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. रेलवे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

देश में अब ट्रेन को लेटलतीफी का उदाहरण मानने के बजाए स्‍पीड पर जोर दिया जा रहा है.
सरकार का ज्‍यादा जोर वंदे भारत को देश के हर प्रमुख रूट तक पहुंचाना है.
माल ढुलाई के लिए फ्रेट कॉरिडोर के काम को और तेज किया जा सकता है.

नई दिल्‍ली. केंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में रेलवे के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. रेलवे के लिए इस बार 2.4 लाख करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया गया है. यह 2013-14 बजट से करीब 9 गुना ज्यादा है. 2013 में रेलवे के लिए करीब 63,363 करोड़ रुपये के बाजट का प्रावधान किया गया था. यह रेलवे के लिए अब तक का सबसे अधिक पूंजी परिव्यय है.

देश के हर तबके और हर जिले तक पहुंच बनाने वाली एक ही चीज है ट्रेन और सरकार इस बार के बजट में रेलवे को बड़ा तवज्‍जो दे सकती है. रेलवे पिछले कुछ साल में बहुत तेजी से बदला है और इसे लगातार इम्‍प्रूव किया जा रहा है. भारतीय रेलवे ने पर्यटक मार्गों पर एक नए डिजाइन वाले विस्टा डोम एलएचबी कोच को पेश करने की योजना बनाई है. इससे यात्रियों को यात्रा का शानदार अनुभव मिलेगा. उम्मीद है कि इसे आज के बजट में शामिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें – Aam Budget 2023 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी 23-2024 का बजट, टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद

देश में अब ट्रेन को लेटलतीफी का उदाहरण मानने के बाद स्‍पीड पर जोर दिया जा रहा है. बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है, लेकिन अभी सरकार का ज्‍यादा जोर वंदे भारत को देश के हर प्रमुख रूट तक पहुंचाना है. इसके अलावा सड़क मार्ग से माल ढुलाई पर हो रहे खर्च को भी कम करने पर जोर है. इसके लिए फ्रेट कॉरिडोर के काम को और तेज किया जा सकता है. इसके लिए देश के कई प्रमुख राज्‍यों में मालगाडि़यां दौड़ाने के लिए पटरियां बिछानी पड़ेंगी.

विस्टाडोम एलएचबी कोच.

हल्‍के वैगन कोच बनाने पर जोर
रेलवे को विस्‍तार देने के लिए जाहिर है कि इन्‍फ्रा पर बहुत ज्‍यादा खर्च करना पड़ेगा. फ्रेट कॉरिडोर के लिए बिजली की खपत भी बढ़ानी होगी, क्‍योंकि लंबी दूरी की मालगाडि़यों को तेल पर चलाना घाटे का सौदा होगा. यानी रेलवे के लिए बिजली के इन्‍फ्रा को भी तैयार करना होगा. एल्‍युमीनियम के कोच बनाने पर भी ज्‍यादा फोकस हो सकता है, क्‍योंकि यह लोहे के कोच से काफी हल्‍के होते हैं और ज्‍यादा वजन भी सह सकते हैं. इन्‍फ्रा पर इस बार 20 फीसदी तक पैसा बढ़ाने की मांग की गई है.

बजट का 20 फीसदी पैसा ले उड़ेगी ट्रेन
बजट एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस बार रेलवे को बड़ी राशि मिलने की उम्‍मीद है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्‍फ्रा पर खर्च बढ़ाने के लिए बजट का 20 फीसदी हिस्‍सा अकेले रेलवे को दिया जा सकता है. चालू वित्‍तवर्ष के बजट में रेलवे को 1,40,367 करोड़ रुपये दिए गए थे.

Tags: Budget, Bullet train, Business news in hindi, Indian railway

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें