रेलवे पुलिस चेक नहीं कर सकती यात्रियों का टिकट, जानिए यात्रियों के अधिकार?
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के बीच रेल मंत्रालय (Rail Ministry) ने एक बार फिर नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें रेलवे ने लोगों से कई तरह की अपील की है. रेलवे ने पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों, गर्भवती महिलाओं, कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों को यात्रा से बचने की सलाह दी है. प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में कई लोगों की मौत के बाद रेलवे ने ये गाइडलाइंस जारी की हैं.
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को रेलवे की ओर से ट्विटर पर अपील जारी करते हुए लिखा है कि मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि गंभीर रोग से ग्रस्त, गर्भवती महिलाएं, 65 साल से अधिक और 10 साल से कम आयु के बच्चे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. रेल परिवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें:- 1 जून से चल रही 200 ट्रेनें, यहां चेक करें कितने बजे चलेंगी और कहां रुकेंगी
मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि गंभीर रोग से ग्रस्त, गर्भवती महिलाएं, व 65 से अधिक व 10 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।
रेल परिवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। #SafeRailways
📖 https://t.co/eKsLpqtAW9 pic.twitter.com/p4MZzlIs4q
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 29, 2020
.
Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Railway
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!
IPL 2023 के 5 धुरंधर, अगले ऑक्शन में बनेंगे करोड़पति, मौके पर चौका लगाकर 1 सीजन में बने 'बाजीगर'
'करण अर्जुन' से 'राजा' तक, 1995 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शाहरुख ने तो रच दिया था इतिहास