नई दिल्ली. रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam – RVNL) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रति 10 रुपये के शेयर पर ₹1.58 प्रति शेयर (यानी 15.80%) के अंतरिम लाभांश (Interim Dividend) की घोषणा की है. रेल विकास निगम के शेयर बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1% से अधिक गिरकर 33.15 रुपये पर बंद हुआ है.
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर ने 25 अक्टूबर 2021 को 44.80 रुपये का हाई बनाया था. उसके बाद ये स्टॉक लगातार फिसल रहा है. शेयर ने 24 मार्च 2020 (कोरोना काल) में 10 रुपये का Low बनाया था.
ये भी पढ़ें – BSE पर 10 करोड़ से अधिक निवेशकों के अकाउंट, किस राज्य में कितने अकाउंट? जानिए
कंपनी ने घोषणा की थी कि अंतरिम लाभांश के भुगतान (Interim Dividend Payment) के लिए शेयरधारक की पात्रता निर्धारित करने के लिए शुक्रवार, 25 मार्च, 2022 को रिकॉर्ड तिथि तय की गई है. कंपनी ने कहा कि अंतरिम लाभांश भुगतान 14 अप्रैल, 2022 को या उससे पहले पूरा हो जाएगा.
इस साल 7% तक गिरा शेयर
2022 (ईयर टू डेट या YTD) में इस PSU रेलवे स्टॉक में अब तक लगभग 7% की गिरावट आई है, जबकि स्टॉक एक वर्ष की अवधि में 8% से अधिक बढ़ा है. रेल विकास निगम लिमिटेड एक पीएसयू कंपनी है, जो रेल के बुनियादी ढांचे के निर्माण में शामिल है. 31 दिसंबर, 2021 तक रेलवे कंपनी में सरकार की 78.2% हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें – मल्टीबैगर कैमिकल स्टॉक: सरकार के एक फैसले से भागा शेयर, जानिए आगे की रणनीति
तीसरी तिमाही (Q3) के लिए रेल विकास निगम का कॉन्सॉलिडेटड नेट प्रॉफिट 4% बढ़कर ₹293 करोड़ हो गया, जबकि इसकी बिक्री साल-दर-साल (YoY) 35% से बढ़कर दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही तक ₹5,049 करोड़ हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Share market, Stock market