रेल मंत्री ने ट्विटर पर ट्रेन कोच में लेटे हुए एक बच्चे की तस्वीर पोस्ट की है. (फोटो: ट्विटर)
नई दिल्ली. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर हैंडल से एक बच्चे की तस्वीर पोस्ट करके फ़ॉलोवर्स से पूछा कि यह ट्रेन के कोच की सीट है या हवाई जहाज की. तस्वीर में बच्चा आराम से रजाई पर लेटा हुआ है और खिड़की से बाहर देख रहा है. इस तस्वीर के साथ मंत्री ने कैप्शन में लिखा “बेबी ऑन बोर्ड! प्लेन सीट या ट्रेन सीट?” इस तस्वीर को अब तक 3.5 मिलियन बार देखा जा चुका है और 48 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नियमित रूप से अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ जुड़ते रहते हैं. वे कई तरह की मनोरंजक तस्वीरें और मैसेज पोस्ट करते हैं. इसके अलावा रेलवे में किए जा रहे कार्यों के अपडेट भी लगातार पोस्ट करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें – अब इन एयरपोर्ट पर भी मिलेगी कॉन्टैक्ट लेस चेक इन की सुविधा
क्या दिखा रहे हैं इस तस्वीर में
रेल मंत्री द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर एक ट्रेन के कोच को अंदर से दिखाता है. जिसमें रेल यात्रियों को अतिरिक्त आराम देने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा तैनात किए जा रहे फ्यूचरिस्टिक रेक को दिखाई दे रहे हैं. यह खासकर उन यात्रियों के लिए है, जो लोग लंबी दूरी की यात्रा करते हैं. साथ ही रेल मंत्री यह दिखाने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं कि ट्रेन के कोच को फ्लाइट की सीट की तरह आरामदायक बनाया गया है.
Baby On Board!
Plane seat or train seat?
Guess ⁉️ pic.twitter.com/x5snDfHADb— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 3, 2023
लोगों ने क्या प्रतिक्रियाएं दी?
मंत्री के इस ट्वीट पर बहुत से लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. कई लोग रेलवे में किए जा रहे विकास कार्यों की तारीफ़ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसके जवाब में खस्ताहाल ट्रेन कोच की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग रेल मंत्री के ट्वीट के जवाब में ट्रेन टिकट बुक करने में आ रही दिक्कतों और रिफंड नहीं मिलने को लेकर स्क्रीनशॉट करके शिकायत कर रहे हैं.
Guess this station⁉️
Hint: Heaven on Earth. pic.twitter.com/LyLhI3SeU2
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 18, 2023
पहले भी कई तस्वीरें की पोस्ट
पिछले महीने रेल मंत्री ने एक ट्रेन स्टेशन की कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं और दर्शकों से इसे पहचानने के लिए कहा. उन तस्वीरों में एक ट्रेन बर्फ से ढके हुए स्टेशन से चलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं पिछले साल रेल मंत्रालय ने श्रीनगर रेलवे स्टेशन की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थीं. जिसमें स्टेशन, रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म को बर्फ से ढका हुआ दिखाया. इन तस्वीरों के खूबसूरत नज़ारे को हजारों लोगों ने देखा और पसंद किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AC Trains, BJP MLA railway minister letter, Business news, Business news in hindi, Flight, Indian railway, Train, Twitter
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!