त्योहारों पर आमतौर पर सभी लोग अपने घर जाते हैं. इस दौरान
रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ जाती है. दिल्ली-मुंबई जैसे रेलवे स्टशनों पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ बहुत ज्यादा अधिक हो जाती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 03 से 13 नवम्बर तक दिल्ली के आनंद विहार, निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली व नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री को बंद कर दी है.
इस सेवा को बंद करने का उद्देश्य यह है कि वो ही यात्री स्टेशन पर पहुंचें जिनकी ट्रेन जाने वाली हो. यात्रियों को छोड़ने आने वालों के चलते स्टेशन पर भीड़ को बढ़ने से रोका जा सके.
पार्सल की बुकिंग को भी कम किया गया
वहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन स्टेशनों पर पार्सल की बुकिंग के काम को भी 13 नवम्बर तक के लिए बंद कर दिया है. ऐसे में प्लेटफार्म पर यहां वहां पार्सल पड़े होने से यात्रियों को समस्या नहीं होगी. स्टेशनों पर बढ़ती यात्रियों की भीड़ पर लगातार नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: अब तक नहीं की है दीवाली की शॉपिंग तो इन जगहों से सस्ते में करें खरीदारी
वहीं भीड़ के प्रबंधन के लिए स्टेशनों पर कई कदम उठाए गए हैं. प्रयास किया जा रहा है कि प्लेटफार्म पर वो ही यात्री पहुंचें जिनकी गाड़ी का समय हो गया हो. साथ ही फुट ओवर ब्रिज व अन्य संवेदनशील जगहों पर लोगों को बैठने से रोकने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ के जवान लगाए गए हैं.
खास लोगों को मिलेंगे प्लेटफार्म टिकट
रेलवे ने विशेष परिस्थितियों में प्लेटफार्म टिकट जारी किए जाने की व्यवस्था की है. इसके तहत किसी वरिष्ठ नागरिक को प्लेटफार्म पर छोड़ने आने वाले व्यक्ति को प्लेटफार्म टिकट दिया जाएगा. साथ ही विकलांग व्यक्ति के अटेंडेंट को भी प्लेटफार्म टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे. हालांकि इस दौरान पार्सल बुकिंग पूरी तरह से बंद रहेगी.
ये भी पढ़ें: 59 मिनट में 1 करोड़ का लोन लेने का ये है पूरा प्रोसेस, जानिए इसके बारे में सबकुछब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Mumbai railway, Railway
FIRST PUBLISHED : November 05, 2018, 09:45 IST