आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें सफर
नई दिल्ली. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) आपके लिए खास ऑफर (IRCTC Tour package) लेकर आया है. इस ऑफर में आपको इंडियन रेलवे (Indian Railways) 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका दे रहा है. यह खास यात्रा आपको भारत गौरव ट्रेन से करने को मिलेगी. भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन कोलकाता स्टेशन से 20 मई को खुलेगी. पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने बताया कि यह यात्रा 12 दिन और 11 रात की होगी. इसमें यात्रियों के लिए तीन पैकेज की सुविधा रहेगी. ट्रेन में 600 से 700 सीटें उपलब्ध होंगी.
बता दें कि आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में स्लीपर (नॉन एसी), एसी III टियर और एसी II टियर की सुविधा होगी. ट्रेन में पेंट्री कार होगी, जिसमें पर्यटकों के लिए ताजा भोजन बनेगा. ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी. सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद रहेंगे. ट्रेन के अलावा विभिन्न शहरों में रुकने के लिए एसी होटल में कमरों की व्यवस्था होगी. ट्रेन से बाहर खाना होटल, रेस्त्रां और बैंक्वेट में खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा.
5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
ये ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंगों-ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्रयंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर के दर्शन यात्रियों को करवाएगी. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर स्थित है. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन, मध्य प्रदेश में स्थित है, वहीं सोमनाथ ज्योतिर्लिंग गुजरात के तट पर स्थित है, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात के द्वारका में स्थित है, और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नासिक में स्थित है. पर्यटकों को पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्यों को कवर करने वाले विभिन्न स्टेशनों से बोर्डिंग-डिबोर्डिंग की सुविधा दी जाएगी.
कितना लगेगा किराया
1. इकॉनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास)- इस पैकेज में 315 बर्थ उपलब्ध हैं और हर व्यक्ति का किराया 20,060 रुपये होगा. इस पैकेज में यात्रियों को नॉन एसी बजट होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी और नॉन एसी बस की सुविधा दी जायेगी.
2. स्टैंडर्ड (3rd AC)- इस पैकेज में 297 बर्थ उपलब्ध हैं और हर व्यक्ति का किराया 31,800 रुपये होगा. इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा और नॉन-एसी बस की सुविधा मिलेगी.
3. कमफर्ट (2nd AC)- इस पैकेज में 44 बर्थ उपलब्ध हैं और हर व्यक्ति का किराया 41,600 रुपये होगा. इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा और एसी बस की सुविधा दी जाएगी.
भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन को उन धार्मिक यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है जो भारत की आध्यात्मिकता की खोज करना चाहते हैं. टूर के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इन पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं. इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है.
.
Tags: Business news in hindi, Indian railway, Indian Railways, Irctc, Railway
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!