होम /न्यूज /व्यवसाय /नार्थ-ईस्‍ट के लिए आईआरसीटीसी की टूरिस्‍ट ट्रेन आज हो रही है रवाना

नार्थ-ईस्‍ट के लिए आईआरसीटीसी की टूरिस्‍ट ट्रेन आज हो रही है रवाना

15 दिन का होगा कुल सफर.

15 दिन का होगा कुल सफर.

ट्रेन को आज सफदरजंग रेलवे स्‍टेशन से केन्‍द्रीय संस्‍कृति राज्‍य मंत्री मीनाक्षी लेखी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. इसमें न ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. भारत गौरव ट्रेन के तहत नार्थ ईस्‍ट को जाने वाले आईआरसीटीसी की टूरिस्‍ट ट्रेन ‘नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियॉन्ड गुवाहाटी’ आज दिल्‍ली के सफरदरजंग स्‍टेशन से रवाना हो रही है. यह ट्रेन 15 दिन नार्थ ईस्‍ट के पर्यटक स्‍थानों का सफर कराएगी. यह ट्रेन एसी डीलक्‍स है, जिसमें एसी फर्स्‍ट और एसी सेकेंड क्‍लास के कोच हैं.

ट्रेन को आज सफदरजंग रेलवे स्‍टेशन से केन्‍द्रीय संस्‍कृति राज्‍य मंत्री मीनाक्षी लेखी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. इसमें नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर राज्यों के दर्शनीय स्थलों को शामिल किया गया है. उत्तर पूर्वी राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध जैव विविधता व मनोरम दृश्यों के दर्शन इस यात्रा में कराए जाएंगे. ट्रेन में उतरने/चढ़ने के लिए गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्‍टेशनों पर ठहराव होगा.

टूरिस्ट पैकेज में कामाख्या मंदिर, सबसे पुराने शक्ति पीठों में से एक गुवाहाटी में उमानंद मंदिर, शक्तिशाली ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त क्रूज, अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर, अहोम साम्राज्य की राजधानी शिवसागर, जोरहाट में असम चाय बागान काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (एक सींग वाले गैंडों, बाघों और पक्षियों का घर), त्रिपुरा – शैव स्थल उनाकोटी, उज्जयंत महल और सुंदर नीरमहल पूर्वोत्तर की एकमात्र झील महल, त्रिपुरा सुंदरी (शक्ति मंदिर), नागालैंड की राजधानी कोहिमा खोनोमा गांव, मेघालय, बादलों, झरनों, रूट ब्रिज और गुफाओं का घर, शिलॉन्ग और चेरापूंजी भी शामिल हैं.

आईआरसीटीसी के अनुसार इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ (ऑनबोर्ड ट्रेन भोजन (केवल शाकाहारी) परोसा जाएगा. अच्छी गुणवत्ता वाले होटलों में ऑफ बोर्ड भोजन), एसी ट्रेन यात्रा, एसी कमरे बजट होटलों में ठहरने के लिए, नॉन एसी होटल के कमरे में वॉश एन चेंज, एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा. सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उपलब्ध आवास में पांच रातें (एक एक रात गुवाहाटी, काजीरंगा, अगरतला, कोहिमा एवं शिलांग) रुकने की व्‍यवस्‍था होगी. ब्रह्मपुत्र नदी परिभ्रमण, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जीप सफारी, यात्रियों के लिए यात्रा बीमा शामिल है.

Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railway news, Tourist, Train

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें