ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करते केन्द्रीय मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व अन्य.
नई दिल्ली. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत चलने वाली जगन्नाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन आज शाम दिल्ली से रवाना हुई. ट्रेन को केन्द्रीय मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मानव संसाधन मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने झंडी दिखाकर रवाना किया. भारत गौरव थर्ड एसी टूरिस्ट ट्रेन में 528 यात्री सफर का रहे हैं. ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन- आईआरसीटीसी के (Indian Railway Catering and Tourism Corporation-IRCTC) द्वारा किया जा रहा है.
आईआरसीटीसी की ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. ट्रेन में चढ़ने ओर उतरने की सुविधा गाजियाबाद, अलीगढ़,टूंडला, इटावा, कानपुर ओर लखनऊ रेलवे स्टेशन से है. ट्रेन वापस दिल्ली 1 फरवरी को आएगी. भारत गौरव ट्रेन देखों अपना देश के तहत चलाई जा रही है. इससे पूर्व भी रामायाण सर्किट ट्रेन समेत कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गयी हैं, जो यात्रियों को खूब पंसद आयीं. इसी को देखते हुए भगवान जगन्नाथ यात्रा ट्रेन शुरू की गयी है.
जगन्नाथ यात्रा ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों को को जाएगी. जिसमें पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर के अलावा गया, वाराणसी और झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम मंदिर की यात्रा भी शामिल है. ट्रेन का प्रति व्यक्ति किराया 17655 रुपये है.
ये होंगे आकर्षण
आईआरसीटीसी का यह पेकेज 7 रात और 8 दिन का है. ट्रेन नई दिल्ली से चलेगी, इसके बाद वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर, गंगा आरती, दशाश्वमेघ घाट, पुरी में जगन्नाथ मंदिर, समुद्र, भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर, परशुरामेश्वर मंदिर, उदयगिरि गुफाएं, कोणार्क में सूर्य मंदिर, बैजनाथ में बैद्यनाथ धाम ज्योर्तिलिंग मंदिर और गया में गया में विष्णुपद मंदिर के दर्शन होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railway news, Irctc, Tourists, Train