होम /न्यूज /व्यवसाय /Indian Railways: हैदराबाद जाने वाली ट्रेनों में उमड़ रही भीड़, वेट‍िंग कम करने को रेलवे ने उठाए ये खास कदम, यात्र‍ियों को होगा फायदा

Indian Railways: हैदराबाद जाने वाली ट्रेनों में उमड़ रही भीड़, वेट‍िंग कम करने को रेलवे ने उठाए ये खास कदम, यात्र‍ियों को होगा फायदा

रेलयात्र‍ियों की अत‍िर‍िक्‍त भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से  ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच की व्‍यवस्‍था भी की जा रही है.  (फाइल फोटो)

रेलयात्र‍ियों की अत‍िर‍िक्‍त भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच की व्‍यवस्‍था भी की जा रही है. (फाइल फोटो)

Indian Railways: उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने कदम उठाते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

नई द‍िल्‍ली. हैदराबाद (Hyderabad) जाने वाली ट्रेनों में रेलयात्र‍ियों की अत‍िर‍िक्‍त भीड़ बढ़ रही है. इस भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा हेतु ट्रेनों (Trains) में अत‍िर‍िक्‍त कोच की व्‍यवस्‍था भी की जा रही है. इस द‍िशा में उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने कदम उठाते हुए यात्रियों के ल‍िए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा (Hyderabad-Jaipur Express train) में 01 सेकंड एसी कोच की स्थाई बढ़ोतरी करने का न‍िर्णय ल‍िया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताब‍िक ट्रेन संख्या 12720/12719, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा में हैदराबाद से दिनांक 05.09.22 से जयपुर से दिनांक 07.09.22 से 01 सेकंड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, माता वैष्‍णो देवी की यात्रा पर जाने वालों के ल‍िए इस स्‍टेशन पर रूकेगी जम्‍मू मेल, जानें सबकुछ 

इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सेकंड एसी, 09 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार कोचों सहित कुल 22 कोच होंगे.

इसके अलावा उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे ने 4 रेलसेवाओं का मिरज स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में भी आंशिक परिवर्तन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. रेलवे द्वारा बैंगलूरू-जोधपुर, बैंगलूरू-अजमेर, बैंगलूरू-जोधपुर व मैसूरू-अजमेर रेलसेवाओं का मिरज स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन न‍िम्‍नानुसार लागू रहेगा:-

1. गाडी संख्या 16508, बैंगलूरू-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 05.09.22 से बैंगलूरू स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मिरज स्टेशन पर 12.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय  13.00 बजे आगमन कर 12.50 बजे के स्थान पर 13.05 बजे प्रस्थान करेगी.

2. गाडी संख्या 16532, बैंगलूरू-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 02.09.22 से बैंगलूरू स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मिरज स्टेशन पर 12.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 13.00 बजे आगमन कर 12.50 बजे के स्थान पर 13.05 बजे प्रस्थान करेगी.

3. गाडी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 01.09.22 से मैसूरू स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मिरज स्टेशन पर 12.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय  13.00 बजे आगमन कर 12.50 बजे के स्थान पर 13.05 बजे प्रस्थान करेगी.

4. गाडी संख्या 16534, बैंगलूरू-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 04.09.22 से बैंगलूरू स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मिरज स्टेशन पर 12.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 13.00 बजे आगमन कर 12.50 बजे के स्थान पर 13.05 बजे प्रस्थान करेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें