नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से गोण्डा जं. स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है.इस वजह से 23 ट्रेनों को 23 मई के लिए भी कैंसिल कर दिया गया है. यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली आदि राज्यों के खास शहरों के बीच संचालित होती हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक गोण्डा जं. स्टेशन (Gonda Junction Station) पर यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य करने की वजह से इन ट्रेनों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जा रहा है:-
कैंसिल रहने वाली ट्रेनें
-15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
-05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
-15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
-12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस
-15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस
-12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
-11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
-15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
-05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
-05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
-01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
-05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway, Train Cancelled