नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के अलग-अलग जोनों में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम लगातार किया जाता रहता है. जोनल रेलवे के अंतर्गत रेलवे लाइन को डबल या ट्रिपल करने के साथ-साथ रेलवे फुटओवर ब्रिज या रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जाता रहता है. इसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित रहती है. इस दिशा में अब उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से परिचालन कारणों की वजह से 6 रेलसेवाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता शशि किरण के मुताबिक परिचालन कारणों से निम्न 06 रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है. इन ट्रेनों के कैंसिल होने से खासकर राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के खास शहरों का सफर करने वाले पैसेंजर्स को बड़ी परेशानी होगी. इसलिए इन सभी ट्रेनों से सफर करने की योजना बनाने वाले यात्रियों को निम्नानुसार शेड्यूल की जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए.
प्रारंभिक स्टेशन से ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
1. गाडी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 27.06.22, 28.06.22, 04.07.22, व 05.07.22 (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 30.06.22, 02.07.22, 07.07.22, व 09.07.22 (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
3. गाडी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 25.06.22, 30.06.22, 02.07.22, 07.07.22 व 09.07.22 (05 ट्रिप) रद्द रहेगी.
4. गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 28.06.22, 03.07.22, 05.07.22, 10.07.22 व 12.07.22 (05 ट्रिप) रद्द रहेगी.
5. गाडी संख्या 15624, कामाख्या-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 24.06.22 (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
6. गाडी संख्या 15623, भगत की कोठी-कामाख्या रेलसेवा दिनांक 28.06.22 (01 ट्रिप) रद्द रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway