नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल सेक्शन (Pilibhit-Shahjahanpur rail section) पर गेज बदलाव किया जा रहा है. इस कारण से कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को ठहराव एवं समयानुसार परिवर्तन किया जा रहा है.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल खंड के आमान परिवर्तन के उपरान्त इस बड़ी लाइन पर 02 जुलाई से गाड़ियों का संचलन निम्नानुसार ठहराव एवं समयानुसार किया जाएगा:-
-05395 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत जं. से 16.15 बजे प्रस्थान कर प्रतापपुर हाल्ट से 16.25 बजे, पौटा हाल्ट से 16.32 बजे, भोपतपुरा से 16.42 बजे, शेरगंज हाल्ट से 16.51 बजे, बीसलपुर से 17.22 बजे, मिघौना हाल्ट से 17.29 बजे, चकसफौरा हाल्ट से 17.35 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 17.40 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 17.46 बजे, निगोही से 17.56 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 18.04 बजे, अरेली हाल्ट से 18.10 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 18.16 बजे तथा शहबाजनगर से 18.26 बजे छूटकर शाहजहाँपुर 18.50 बजे पहुंचेगी.
वहीं, 05396 शाहजहाँपुर-पीलीभीत जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी शाहजहाँपुर से 07.00 बजे प्रस्थान कर शहबाजनगर से 07.10 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 07.19 बजे, अरेली हाल्ट से 07.25 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 07.31 बजे, निगोही से 07.40 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 07.49 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 07.55 बजे, चकसफौरा हाल्ट से 08.00 बजे, मिघौरा हाल्ट से 08.06 बजे, बीसलपुर से 08.20 बजे, शेरगंज हाल्ट से 08.30 बजे, भोपतपुरा से 08.40 बजे, पौटा हाल्ट से 08.49 बजे तथा प्रतापपुर हाल्ट से 08.56 बजे छूटकर पीलीभीत 09.35 बजे पहुंचेगी.
-05381 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत जं. से 07.15 बजे प्रस्थान कर प्रतापपुर हाल्ट से 07.25 बजे पौटा हाल्ट से 07.32 बजे, भोपतपुरा से 07.42 बजे, शेरगंज हाल्ट से 07.51 बजे, बीसलपुर से 08.20 बजे, मिघौना हाल्ट से 08.27 बजे, चकसफौरा हाल्ट से 08.33 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 08.38 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 08.44 बजे, निगोही से 08.54 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 09.02 बजे, अरेली हाल्ट से 09.08 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 09.14 बजे तथा शहबाजनगर से 09.30 बजे छूटकर शाहजहाँपुर 09.50 बजे पहुंचेगी.
वहीं, 05382 शाहजहाँपुर-पीलीभीत जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी शाहजहाँपुर से 16.00 बजे प्रस्थान कर शहबाजनगर से 16.10 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 16.19 बजे, अरेली हाल्ट से 16.25 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 16.31 बजे, निगोही से 16.40 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 16.49 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 16.55 बजे, चकसफौरा हाल्ट से 17.00 बजे, मिघौना हाल्ट से 17.06 बजे, बीसलपुर से 17.22 बजे, शेरगंज हाल्ट से 17.32 बजे, भोपतपुरा से 17.43 बजे, पौटा हाल्ट से 17.52 बजे तथा प्रतापपुर हाल्ट से 17.59 बजे छूटकर पीलीभीत 18.35 बजे पहुंचेगी. इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, North east railway, Railway News
अल्मोड़ा के प्रसिद्ध देवीधुरा मंदिर में प्राचीन काल से रक्षाबंधन को खेली जा रही है बग्वाल, देखें दिलकश तस्वीरें
सलमान रुश्दी: जिनकी एक किताब ने दुनियाभर में मचाया बवाल, जारी हुए फतवे, सिर कलम करने की मिली धमकी
तस्वीरों में देखिये दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, खूबसूरती देख थम जाएंगी नजरें, पर्यटकों को लुभाएगा चिनाब पुल