नई दिल्ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से प्रयागराज-ऊधमपुर एक्सप्रेस (Udhampur-Prayagraj Express) के बीच ट्रेन का संचालन किया जाता है. इस ट्रेन के परिचालन में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं. जोनल रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु खासकर 22431/22432 प्रयागराज-ऊधमपुर एक्सप्रेस सूबेदारगंज स्टेशन (Subedarganj Station) से चलेगी/पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि परिचालन कारणों सें रेलगाड़ी संख्या 22431/22432 प्रयागराज-ऊधमपुर-प्रयागजराज एक्सप्रेस के टर्मिनल में निम्नानुसार परिवर्तन किया जायेगा:
प्रयागराज-ऊधमपुर-प्रयागजराज एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 22431 (सप्ताह में 02 दिन) जोकि वर्तमान में प्रयागराज-ऊधमपुर के बीच चलती है. इस ट्रेन के टर्मिनल को 5 जुलाई से संशोधित करते हुए प्रारंभिक स्टेशन के रूप में सूबेदारगंज-ऊधमपुर किया जा रहा है. प्रयागराज स्टेशन (Prayagraj Station) पर वर्तमान समय में इसका प्रस्थान 16:00 बजे होता था अब इसका सूबेदारगंज स्टेशन पर संशोधित समय प्रस्थान 16:05 बजे किया गया है.
इसी तरह से गाड़ी 22432 (सप्ताह में 02 दिन) ऊधमपुर-प्रयागराज को भी ऊधमपुर-सूबेदारगंज के रूप में 06.11.2022 को प्रयागराज स्टेशन पर वर्तमान समय में आगमन 13:00 और सूबेदारगंज स्टेशन पर संशोधित समय आगमन 12:55 बजे होगा. यात्री इस ट्रेन से सफर करते हुए टर्मिनल संशोधन सभी शेड्यूल की जानकारी प्राप्त कर लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways