नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से रेल इंन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए अलग-अलग जोनों में कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर संबंधित रेलवे जोन ट्रेफिक ब्लॉक भी ले रहा है. इस वजह से ट्रेनों की आवाजाही अस्थाई तौर पर प्रभावित भी रहेगी.
इस परिप्रेक्ष्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) पर कुछ अहम कार्य किए जा रहे हैं. इसके लिए एसईसी रेलवे जोन ने कुछ अहम कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने का निर्णय लिया है जिस वजह से उत्तर रेलवे (Northern Railway) पर संचालित कई ट्रेनों को अस्थाई रूप से परिवर्तित मार्ग से चलाने और समय को निम्नानुसार रिशेड्यूल किया जाएगा:-
Indian Railways: हरियाणा, यूपी और मध्य प्रदेश के इन खास शहरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
डायवर्ट मार्ग से चलेंगी ये रेलगाड़ियां
-दिनांक 27.06.2022 से 20.07.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 00761 रेनीगुंटा-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस काचेगुडा, निज़ामाबाद, मुदखेड, पिमपलखुटी, माज़री होकर चलेगी.
-तत्काल प्रभाव से 19.07.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 00762 हज़रत निजामुद्दीन- रेनीगुटा दूरंतो एक्सप्रेस पिमपलखुटी, मुदखेड, निजामाबाद काचेगुडा होकर चलेगी.
-तत्काल प्रभाव से 19.07.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12649 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस काचेगुडा, निजामाबाद, मुदखेड, पिमपलखुटी होकर चलेगी.
-तत्काल प्रभाव से 19.07.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12650 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस काचेगुडा, पिमपलखुटी नागपुर होकर चलेगी.
– दिनांक 05.07.2022, 12.07.2022 तथा 19.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22705 तिरूपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस सिकंद्राबाद, निजामाबाद, मुदखेड, पिमपलखुटी, माजरी होकर चलेगी.
– दिनांक 02.07.2022 एवं 09.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12213 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस सिकंद्राबाद, निजामाबाद, मुदखेड, नांदेड, पूरणा, अकोला, खंडवा इटारसी होकर चलेगी.
-दिनांक 09.07.2022,12.07.2022 एवं 19.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12270 हजरत निजामुद्दीन-चैन्नई एक्सप्रेस भोपाल, नागपुर, बल्लारशाह, विजयवाड़ा होकर चलेगी.
– दिनांक 09.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस इटारसी, खंडवा, अकोला, पूरणा सिकंद्राबाद होकर चलेगी.
– दिनांक 09.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस इटारसी, खंडवा, अकोला,पूरणा, सिकंद्राबाद, वारंगल होकर चलेगी.
समय पुननिर्धारण
-दिनांक 09.07.2022, 12.07.2022 एवं 19.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस को सांय 07.30 बजे चलाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Northern Railways, Railway News