दो जोड़ी ट्रेनों (Trains) में यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न श्रेणी के अस्थाई कोच की बढ़ोत्तरी की जा रही है. (File Photo)
नई दिल्ली. पश्चिम रेलवे (Western Railway) की ओर से अहमदाबाद मंडल (Ahmedabad Division) के पालनपुर-सामाख्याली रेल खण्ड के दियोदर-मीठा-भाभर-देवगाम-राधनपुर स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन को डबल किया जा रहा है. रेललाइन को डबल करने को लेकर किए जा रहे कार्यों के चलते इस रूट पर ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इन कार्यों की वजह से जहां कई ट्रेनों को कैंसिल (Trains Cancelled) किया जा रहा है तो कई ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाने का निर्णय भी लिया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-सामाख्याली रेल खण्ड के दियोदर-मीठा-भाभर-देवगाम-राधनपुर स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन को डबल करने के कार्यों की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत चलने वाली कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री यात्रा प्रारंभ करने से पहले संबंधित इन्क्वायरी नंबरों से सटीक जानकारी प्राप्त कर लें.
यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
1. ट्रेन संख्या 22483, जोधपुर-गांधीधाम रेलसेवा दिनांक 04.04.22 एवं 06.04.22 को (02 ट्रिप) रदद् रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 05.04.22 एवं 07.04.22 को (02 ट्रिप) रदद् रहेगी.
इन ट्रेनों को रूट डायवर्ट
1. ट्रेन संख्या 14321, बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस जो दिनांक 04.04.22 एवं 06.04.22 को बरेली से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर, मेहसाणा, धागेन्द्रा, सामाख्याली संचालित की जाएगी.
2. ट्रेन संख्या 14322, भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस जो दिनांक 04.04.22 एवं 07.04.22 को भुज से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली, धागेन्द्रा, मेहसाणा, पालनपुर संचालित की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Railway News, Train Cancelled, Trains, Western railways