नई दिल्ली. नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) के लखनऊ डिविजन (Lucknow Division) के जौनपुर-महगॉंवा हॉल्ट के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से रूट पर संचालित होने वाली कई ट्रेनें अस्थाई तौर पर प्रभावित रहेंगी. इसलिए यात्री अपनी यात्रा को प्रारंभ करने से पहले ट्रेनों का रनिंग स्टेट्स का पता कर लें.
नॉर्दन रेलवे ने रेलयात्रियों को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र आदि राज्यों के खास शहरों के बीच संचालित ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इन ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया जाएगा. साथ ही कुछ ट्रेनों को मार्ग में रोकर परिचालित किया जाएगा. इन निम्न ट्रेनों को नियमानुसार संचालित किया जाएगा:-
ट्रेन का रूट डायवर्ट
दिनांक 24.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13009 हावडा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस तथा 13483 मालदा टाउन-दिल्ली जं. फरक्का एक्सप्रेस को बारास्ता वाराणसी-प्रतापगढ-लखनऊ होकर चलाया जायेगा.
इन ट्रेनों को मार्ग में रोककर चलाया जाएगा
दिनांक 24.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस, 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान एक्सप्रेस और 19046 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को वाराणसी, प्रयागराज से क्रमश: 90 तथा 20 मिनट लेट चलाया जायेगा.
दिनांक 24.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13484 दिल्ली जं.-मालदा टाउन एक्सप्रेस को अयोध्या छावनी-शाहगंज के बीच 70 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.
दिनांक 24.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस को अयोध्या छावनी-शाहगंज के बीच 40 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News, Trains, Trains affected