होम /न्यूज /व्यवसाय /Indian Railways: अच्‍छी खबर: उत्‍तराखंड, ब‍िहार, गुजरात और महाराष्‍ट्र का सफर होगा आसान, रेलवे ने इन खास ट्रेनों की बढ़ाई फ्रीक्‍वेंसी

Indian Railways: अच्‍छी खबर: उत्‍तराखंड, ब‍िहार, गुजरात और महाराष्‍ट्र का सफर होगा आसान, रेलवे ने इन खास ट्रेनों की बढ़ाई फ्रीक्‍वेंसी

पूर्वोत्‍तर रेलवे ने यात्र‍ियों की ड‍िमांड के मद्देनजर कई राज्‍यों के ल‍िए संचाल‍ित खास ट्रेनों के फेरो में बढ़ोत्‍तरी की जा रही है. (सांकेत‍िक फोटो)

पूर्वोत्‍तर रेलवे ने यात्र‍ियों की ड‍िमांड के मद्देनजर कई राज्‍यों के ल‍िए संचाल‍ित खास ट्रेनों के फेरो में बढ़ोत्‍तरी की जा रही है. (सांकेत‍िक फोटो)

Indian Railways: पूर्वोत्‍तर रेलवे ने यात्र‍ियों की भारी ड‍िमांड के मद्देनजर उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, ब‍िहार, गुजरात, ...अधिक पढ़ें

नई द‍िल्‍ली. अगर आप उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, ब‍िहार, गुजरात, महाराष्‍ट्र राज्‍यों के रेलसफर की योजना बना रहे हैं तो आपके ल‍िए यह खबर काम की है. दरअसल, पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) ने यात्र‍ियों की भारी ड‍िमांड के मद्देनजर इन राज्‍यों के ल‍िए संचाल‍ित खास ट्रेनों के फेरो में बढ़ोत्‍तरी करने का न‍िर्णय ल‍िया है. इस फैसले से यात्र‍ियों का रेल आवागमन बेहद सुखद और आरामदायक साब‍ित होगा.

Indian Railways: रेलवे ने कैंस‍िल की वाराणसी रूट की ये खास ट्रेन, आठ के रन‍िंंग स्‍टेट्स में क‍िए बड़े बदलाव, सफर से पहले जान लें यह सब 

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व में चलायी जा रही कई ट्रेनों की संचलन अवधि मेंविस्तार किया गया है. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन कर सफर करना होगा. इन सभी ट्रेनों की सेवा न‍िम्‍नानुसार प्रभावी होगी:-

-बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को चलने वाली 09005 बान्द्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का संचलन 29 जुलाई तक तीन फेरों के लिये बढ़ाया जायेगा.

-इज्जतनगर से प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को चलने वाली 09006 इज्जतनगर-बान्द्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का संचलन 29 जुलाई तक तीन फेरों के लिये बढ़ाया जायेगा.

-ऊधना से प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 09013 ऊधना-बनारस साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का संचलन 27 सितम्बर तक नौ फेरों के लिये बढ़ाया जायेगा.

-बनारस से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 09014 बनारस-ऊधना साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का संचलन 28 सितम्बर तक नौ फेरों के लिये बढ़ाया जायेगा.

-मुम्बई सेन्ट्रल से बुधवार को चलने वाली 09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का संचलन 27 जुलाई तक एक फेरे के लिये बढ़ाया जायेगा.

-काठगोदाम से वृहस्पतिवार को चलने वाली 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का संचलन 28 जुलाई तक एक फेरे के लिये बढ़ाया जायेगा.

-मुम्बई सेन्ट्रल से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 09185 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का संचलन 06, 13, 20 अगस्त एवं 17 तथा 24 सितम्बर को पांच फेरों के लिये बढ़ाया जायेगा.

-कानपुर अनवरगंज से प्रत्येक रविवार को चलने वाली 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का संचलन 07, 14, 21 अगस्त एवं 18 तथा 25 सितम्बर को पांच फेरों के लिये बढ़ाया जायेगा.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें