नई दिल्ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने रेलयात्रियों को सूचित किया है कि परिचालन कारणों से अक्टूबर और नवंबर माह में कई ट्रेनों के ठहराव तथा मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है. खासकर छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (Chhapra-Lokmanya Tilak Terminus Express) और इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस (Indore-Varanasi Express) को कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Station) पर ठहराव नहीं दिए जाने का फैसला लिया गया है. यह ट्रेनें इस स्टेशन पर नहीं रोककर गोविंदपुरी स्टेशन (Govindpuri Station) पर रोकी जाएंगी.
उत्तर रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक दिनांक 01.11.2022 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल के स्थान पर गोविंदपुरी स्टेशन (Govindpuri Station) पर ठहरेगी. यह रेलगाड़ी गोविंदपुरी स्टेशन पर सुबह 08.05 बजे आकर सुबह 08.10 बजे प्रस्थान करेगी.
वापसी दिशा में दिनांक 03.11.2022 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस गोविंदपुरी पर सायं 03.55 बजे आकर सांय 04.00 बजे प्रस्थान करेगी.
इसके अलावा वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस के ठहराव में भी बदलाव किया गया है. दिनांक 30.10.2022 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20415 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल के स्थान पर गोविंदपुरी स्टेशन पर ठहरेगी. यह रेलगाड़ी गोविंदपुरी स्टेशन पर रात्रि 08.40 बजे आकर रात्रि 08.45 बजे प्रस्थान करेगी.
वापसी दिशा में दिनांक 31.10.2022 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस गोविंदपुरी पर रात्रि 10.25 बजे आकर रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह सभी ट्रेनें बारास्ता चंदेरी-कानपुर गुडस मार्शल-गोबिन्दपुरी-भीमसेन होकर चलेंगी.
बताते चलें कि कानपुर सेंट्रल के बाद गोविंदपुरी जंक्शन या कानपुर दक्षिण कानपुर का ऐसा व्यस्तम रेलवे स्टेशन है जहां पर हर रोज करीब साढ़े छह लाख से ज्यादा लोगों की आवाजाही होती है. कानपुर सेंट्रल के बाद यह तीसरा बड़ा रेलवे स्टेशन माना जाता है. 2018 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गोविंदपुरी स्टेशन/जंक्शन सभी महिला कर्मचारियों के साथ उत्तर मध्य रेलवे का पहला रेलवे स्टेशन बना था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways