नई दिल्ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से अम्बाला मण्डल (Ambala Division) पर राजपुरा-धुरी रेल सेक्शन पर कुछ निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. रेल सेक्शन के छिंतनवाला स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिंग (Non Interlocking) कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसकी वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) पर संचालित कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. खासकर श्रीगंगानगर के लिए संचालित ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और रेगुलेट की जाएंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार अम्बाला मण्डल पर राजपुरा-धुरी रेल सेक्शन के छिंतनवाला स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसकी वजह से निम्न ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और रेगुलेट रहेंगी:-
आंशिक रद्द रेलसेवाएंं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर- अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 05.07.22 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बठिण्डा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 06.07.22 को बठिण्डा स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
रेगुलेट रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 05.07.22 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में बठिण्डा-धुरी स्टेशनों के मध्य 25 मिनट रेगुलेट रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, North Western Railway, Northern Railways, Railway News
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला में सोशल मीडिया पर छिड़ा वॉर, एक्ट्रेस बोलीं- छोटू भैया को सिर्फ बैट-बॉल..
इनाया खान ने भाई तैमूर अली खान और जेह को बांधी राखी, सोहा अली खान ने शेयर की रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की PHOTOS
Independence Day: शिमला घूमने का है प्लान तो पढ़ें ये खबर, सोलन में फोरलेन पर बना फ्लाईओवर धंसा