Advertisement

आईआरसीटीसी कराएगा 1800 रुपये रोजाना में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, किराया, रुकना, नाश्‍ता, लंच, डिनर सब कुछ शामिल

Last Updated:

आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में 1800 रुपये रोजाना में देश के 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसमें किराया, रुकना, नाश्‍ता, लंच, डिनर और लोकल ट्रांसपोर्ट सबकुछ शामिल है. जानेंं पैकेज की डिटेल.

आईआरसीटीसी का सस्‍ता टूर पैकेज, 1800 रुपये रोजाना में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शनपानी की बर्बादी रोकने के लिए रेलवे का कदम.
नई दिल्‍ली. गर्मियों की छुट्टी में अगर आप धार्मिक स्‍थलों में भ्रमण का प्‍लान कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) आपके लिए सस्‍ता और सुविधाजनक पैकेज लेकर आया है. इसके तहत करीब 1800 रुपये रोजाना में देश के 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसमें किराया, रुकना, नाश्‍ता, लंच, डिनर और लोकल ट्रांसपोर्ट सबकुछ शामिल है. यानी आप केवल बुकिंग करें और निश्‍चिंत होकर यात्रा का आनंद लीजिए.

आईआरसीटीसी भारत गौरव विशेष ट्रेन ‘07 ज्योतिर्लिंग यात्रा’ अगले माह 22 मई से शुरू करने जा रहा है. इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे. 11 रात और 12 दिन की यात्रा 2 मई को खत्‍म होगी.
इन शहरों से ट्रेन में बैठ सकते हैं
योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर इन सभी स्‍टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं. इसमें कुल बर्थ 767 हैं, इनमें स्‍लीपर, थर्ड ऐसी और सेकेंड एसी हैं.इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जायेगी. उक्त यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर इस लिंक पर क्लिक करके भी कराई जा सकती है.
इकोनॉमी क्‍लास का किराया
इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 22150 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का 20800 रुपये है. (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था शामिल है). इस तरह करीब 1845 रुपये रोजाना के खर्च में यात्रा की जा सकती है.
स्टैंडर्ड श्रेणी का किराया
स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का 36700 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 35150 रुपये है. (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)
कम्फर्ट श्रेणी का किराया
कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का 48600 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 46700 रुपये है. (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).

About the Author

शरद पाण्डेयविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरों में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज, लंदन जा...और पढ़ें
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरों में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज, लंदन जा... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
आईआरसीटीसी का सस्‍ता टूर पैकेज, 1800 रुपये रोजाना में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
और पढ़ें