रेलवे ने अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक का जारी किया लेखा-जोखा.
नई दिल्ली. रेलवे को गुड्स के साथ यात्रियों से होने वाली कमाई में इजाफा हुआ है. खास बात यह है कि अनारक्षित टिकटों में पिछले वर्ष के मुकाबले कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है. रेलवे के अनुसार यात्रियों से कमाई पिछले वर्ष की तुलना में कुल 73 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. इसमें आरक्षित टिकटों में 48 फीसदी और अनारक्षित टिकटों में 361फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है.
रेलवे को यात्रियों से कुल कमाई अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक 54733 करोड़ रुपये की हुई है. पिछले वर्ष इसी अवधि में 31634 करोड़ की कमाई दर्ज की गयी थी. इस तरह यात्रियों से 73 फीसदी कमाई बढ़ी है. अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक 6590 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में 6181 लाख यात्रियों ने सफर किया था. इस तरह सात फीसदी यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है.
इस दौरान आरक्षित यात्रियों से 42945 करोड़ की कमाई की गयी है, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में 29097 की कमाई हुई थी. इस तरह 48 फीसदी अधिक कमाई दर्ज की गयी है.
इस अवधि में अनारक्षित यात्रियों की 45180 दर्ज की गयी है, जबकि पिछले वर्ष 19785 दर्ज की गयी थी. इस तरह यात्रियों की संख्या में 128 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. अनारक्षित टिकटों से इस अवधि में कमाई 11788 करोड़ रुपये हुई है, जबकि पिछले वर्ष 2555 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इस तरह अनारक्षित यात्रियों से कमाई में 361 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!