होम /न्यूज /व्यवसाय /Indian Railways: हैदराबाद, मुंबई, स‍िकंदराबाद रूट की इन ट्रेनों में हो रहा ये बदलाव, यात्र‍ियों को म‍िलेगा बड़ा फायदा

Indian Railways: हैदराबाद, मुंबई, स‍िकंदराबाद रूट की इन ट्रेनों में हो रहा ये बदलाव, यात्र‍ियों को म‍िलेगा बड़ा फायदा

भारतीय रेलवे (सांकेतिक फोटो)

भारतीय रेलवे (सांकेतिक फोटो)

Indian Railways: रेलवे की ओर से यात्री स्‍पेशल ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच बढ़ाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. यात्र‍ियों क ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर रेलवे (Railways) की ओर से यात्री स्‍पेशल ट्रेनों (Special Trains) में अत‍िर‍िक्‍त कोच बढ़ाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. यात्र‍ियों के ल‍िए तीन जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों में यह कोच अस्‍थाई तौर पर बढ़ाए जा रहे हैं. इन कोचे के बढ़ने से यात्र‍ियों को ज्‍यादा बर्थ उपलब्‍ध हो सकेंगी. यह सभी ट्रेनें स‍िकन्‍दराबाद, हैदराबाद, बांद्रा, अजमेर, जयपुर और ह‍िसार के बीच संचाल‍ित होने वाली ट्रेनें हैं.

    ये भी पढ़ें: Delhi-Meerut RRTS Project: देश के इंजी‍न‍ियर‍िंग इतिहास में पहली बार हो रहे हैं ऐसे काम… जानें इनके बारे में…

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार तीन जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच जोड़े जाने से यात्रियों को ट्रेन में और ज्‍यादा बर्थ उपलब्‍ध हो सकेंगी. यह सभी कोच 2 अक्‍टूबर से न‍िर्धार‍ित समय सीमा के अंतर्गत संबंधित ट्रेनों में जोड़ें जाएंगे. इन न‍िम्‍न ट्रेनों में जोड़ें जाएंगे अत‍िरिक्‍त अस्‍थाई कोच:-

    1. गाडी संख्या 02789/ 02790, सिकन्दराबाद- हिसार सिकन्दराबाद स्पेशल रेलसेवा मे सिकन्दराबाद से 05 अक्‍टूबर से 27 अक्‍टूबर तक एवं हिसार से 08 अक्‍टूबर से 31अक्‍टूबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

    2. गाडी संख्या 07020/07019, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा में हैदराबाद से 02 अक्‍टूबर से 30 अक्‍टूबर तक एवं जयपुर से 05 अक्‍टूबर से 02 नवंबर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

    3. गाडी संख्या 02996/02995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 02 अक्‍टूबर से 30 द‍िसंबर तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 03 अक्‍टूबर से 31 द‍िसंबर तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

    Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Special Train

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें