नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. इन ट्रेनों में अस्थाई कोच की जगह पर स्थाई कोच लगाए जाने का फैसला किया है. इससे बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर-आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस, काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस, टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर रेल सेवाओं में सफर करना आसान हो सकेगा.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर एक्सप्रेस ट्रेनों की रेक संरचना में विभिन्न तिथियों से परिवर्तन किया जाएगा. इन सभी परिवर्तन से निम्न ट्रेनों में यात्रियों को फायदा होगा और उनका सफर आरामदायक और सुगम होगा:-
-ट्रेन 12559/12560, 12581/12582 एवं 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस के रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाये जाएंगे.
ट्रेन संख्या 12559, 12581, 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से बनारस से तथा 12560, 12582, 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में 02 जुलाई, 2022 से नई दिल्ली से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच तथा एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाए जाएंगे.
-ट्रेन 15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जाएगा.
15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 06 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से तथा 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 08 जुलाई, 2022 से बांद्रा से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जाएंगे.
-15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाए जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जायेगा.
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 02 जुलाई, 2022 से पनवेल से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जाएंगे.
-12571/12572, 12595/12596 गोरखपुर-आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जाएगा.
12571 गोरखपुर-आनन्दविहार एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से एवं 12572 आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस में 02 जुलाई, 2022 से आनन्दविहार से तथा 12595 गोरखपुर-आनन्दविहार एक्सप्रेस में 04 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से तथा 12596 आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस में 05 जुलाई, 2022 से आनन्दविहार से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाए जाएंगे.
-15013/15014 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस के रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जाएगा.
15013 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से काठगोदाम से तथा 15014 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस में 03 जुलाई, 2022 से जैसलमेर से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जी.एस.एल.आर.डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच स्थायी रूप से लगाये जाएंगे.
-15073/15074, 15075/15076 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जायेगा.
15073 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से टनकपुर से एवं 15074 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में 02 जुलाई, 2022 से सिंगरौली से तथा 15075 टनकपुर-सिंगरौली में 02 जुलाई, 2022 से टनकपुर एवं 15076 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में 03 जुलाई, 2022 से सिंगरौली से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार एस.जी.एस.एल.आर.डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway
अल्मोड़ा के प्रसिद्ध देवीधुरा मंदिर में प्राचीन काल से रक्षाबंधन को खेली जा रही है बग्वाल, देखें दिलकश तस्वीरें
सलमान रुश्दी: जिनकी एक किताब ने दुनियाभर में मचाया बवाल, जारी हुए फतवे, सिर कलम करने की मिली धमकी
तस्वीरों में देखिये दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, खूबसूरती देख थम जाएंगी नजरें, पर्यटकों को लुभाएगा चिनाब पुल