नई दिल्ली. रेलवे (Indian Railways) की ओर से ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) का संचालन किया जा रहा है. नयी होली स्पेशल ट्रेनों के ऐलान के साथ-साथ मौजूदा ट्रेनों के कोचों में बर्थ की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए अस्थाई और स्थाई कोच भी जोड़े जा रहे हैं.
इस दिशा में उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से राजस्थान से बिहार (Bihar) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के लिए चल रही दो जोड़ी ट्रेनों (Trains) में एक-एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के अस्थाई और स्थाई कोच जोड़ने का निर्णय लिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्स. रेलसेवा में 01 द्वितीय साधारण श्रेणी (अनारक्षित) डिब्बे की स्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है. ट्रेन संख्या 15715/15716, अजमेर- किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्स. रेलसेवा में किशनगंज से दिनांक 20.03.22 से तथा अजमेर से दिनांक 22.03.22 से 01 द्वितीय साधारण श्रेणी (अनारक्षित) डिब्बे की स्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है. इस बढ़ोत्तरी के बाद इस रेल सेवा में 01 सेकंड मय थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड कोचों सहित कुल 16 कोच होंगे.
अजमेर-दुर्ग ट्रेन में बढ़ाया जाएगा सेकंड क्लास एसी कोच
इसके अलावा रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-दुर्ग-अजमेर रेलसेवा में भी 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है. ट्रेन संख्या 18213/18214, अजमेर-दुर्ग-अजमेर रेलसेवा में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से दिनांक 20.03.22, 27.03.22 एवं 03.04.22 को तथा अजमेर से दिनांक 21.03.22, 28.03.22 एवं 04.04.22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains