नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने कई ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग (Waiting List) के चलते अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. बाडमेर और अजमेर से ब्रांदा टर्मिनस (Bandra Terminus Trains) जाने वाली ट्रेनों (Trains) में एक-एक थर्ड एसी के अस्थाई कोच (Train Additional Coaches) जोड़े जा रहे हैं. इन ट्रेनों में अस्थाई कोच बढ़ाए जाने से यात्रियों को ट्रेन में अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध हो सकेंगी और उनका रेल आवागमन आसान हो सकेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे की ओर से लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 02 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में 01-01 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. यह कोच बढ़ोत्तरी निम्नानुसार प्रभावी होगी:-
1. ट्रेन संख्या 09037/09038, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 20.05.22, 27.05.22 व 03.06.22 को तथा बाडमेर से दिनांक 21.05.22, 28.05.22 व 04.06.22 को 01 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
2. गाडी संख्या 09039/09040, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 25.05.22 एवं 01.06.22 को तथा अजमेर से दिनांक 26.06.22 व 02.06.22 को 01 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains