होम /न्यूज /व्यवसाय /Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, असम रूट की ये ट्रेनें की जा रही हैं कैंस‍िल-डायवर्ट, चेक कर लें ड‍िटेल

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, असम रूट की ये ट्रेनें की जा रही हैं कैंस‍िल-डायवर्ट, चेक कर लें ड‍िटेल

भारतीय रेलवे (सांकेतिक फोटो)

भारतीय रेलवे (सांकेतिक फोटो)

Indian Railways: अलीपुरद्वार मण्डल पर कालाईग्राम-गुमानी हाट सेक्‍शनों के बीच नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, इसके ...अधिक पढ़ें

    नई द‍िल्‍ली. रेलवे (Railways) की ओर से अलीपुरद्वार मण्डल पर कालाईग्राम-गुमानी हाट सेक्‍शनों के बीच नॉन इण्टरलॉकिंग (Non Interlocking) कार्य किया जा रहा है, इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. यह सभी कार्य पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) की ओर से क‍िए जा रहे हैं ज‍िसकी वजह से उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) के अधीनस्‍थ संचाल‍ित होने वाली कई ट्रेनों (Trains) को कैंस‍िल करने का फैसला क‍िया और कई ट्रेनों डायवर्ट रूट से संचाल‍ित किया जाएगा.

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण के अनुसार प्रभाव‍ित होने वाली ट्रेनों में बाडमेर, गुवाहाटी, लालगढ़, डि‍ब्रुगढ़, उदयपुर स‍िटी, कामाख्‍या, बीकानेर, भगत की कोठी आद‍ि रूट की ट्रेनें प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. इन सभी निम्न ट्रेनों को रद्द/मार्ग परिवर्तित क‍िया जा रहा है:-

    ये भी पढ़ें: Indian Railways: हैदराबाद, मुंबई, स‍िकंदराबाद रूट की इन ट्रेनों में हो रहा ये बदलाव, यात्र‍ियों को म‍िलेगा बड़ा फायदा

    रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
    1. ट्रेन संख्या 05631, बाडमेर-गुवाहाटी स्पेशल 3 अक्‍टूबर को कैंस‍िल रहेगी.

    2. ट्रेन संख्या 05632, गुवाहाटी-बाडमेर स्पेशल 07अक्‍टूबर को कैंस‍िल रहेगी.

    3. ट्रेन संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ स्पेशल 04अक्‍टूबर को कैंस‍िल रहेगी.

    4. ट्रेन संख्या 05909, डिब्रुगढ-लालगढ स्पेशल 06अक्‍टूबर को कैंस‍िल रहेगी.

    5. ट्रेन संख्या 09709, उदयपुर सिटी-कामख्या स्पेशल 04अक्‍टूबर को कैंस‍िल रहेगी.

    6. ट्रेन संख्या 09710, कामख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल 07अक्‍टूबर को कैंस‍िल रहेगी.

    7. ट्रेन संख्या 05623, भगत की कोठी-कामाख्या स्पेशल 05अक्‍टूबर को कैंस‍िल रहेगी.

    8. ट्रेन संख्या 05624, कामाख्या-भगत की कोठी स्पेशल 08अक्‍टूबर को कैंस‍िल रहेगी.

    9. ट्रेन संख्या 05633, बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल 06अक्‍टूबर को कैंस‍िल रहेगी.

    10. ट्रेन संख्या 05634, गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल 09 अक्‍टूबर को कैंस‍िल रहेगी.

    ये ट्रेनें डायवर्ट मार्ग से चलेंगी
    1. ट्रेन संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा जो 05 अक्‍टूबर को लालगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया राणीनगर जलपाईगुडी-माथाभांगा-न्यू कोचबिहार होकर संचालित होगी।.

    2. ट्रेन संख्या 05634, गुवाहाटी-बीकानेर रेलसेवा 02 अक्‍टूबर को गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया सामुकतना रोड-अलीपुरद्वार-सिलीगुडी जं. होकर संचालित होगी.

    Tags: Indian Railways, Irctc, Railways news, Special Train, Train Cancelled

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें