उत्तर पश्चिम रेलवे ने उदयपुर सिटी-मैसूरू हमसफर साप्ताहिक रेलसेवा को पुनः संचालित करने का फैसला किया है. (File Photo)
नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने उदयपुर सिटी-मैसूरू-उदयपुर सिटी हमसफर साप्ताहिक रेलसेवा को पुनः संचालित करने का फैसला किया है. इस ट्रेन के पुन: बहाल होने से यात्रियों का राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों के प्रमुख शहरों का आवागमन और सुगम हो सकेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 19667, उदयपुर सिटी-मैसूरू हमसफर साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 11.07.22 से प्रत्येक सोमवार को उदयपुर सिटी से 21.15 बजे रवाना होकर बुधवार को 16.25 बजे मैसूरू पहुंचेगी.
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर सिटी हमसफर साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 14.07.22 से प्रत्येक गुरुवार को मैसूरू से 10.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 03.35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में चित्तौडगढ, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पुणे, मिराज जं., बेलगावि, हुबली, दावणगेरे, बैगलूरू व मंड्या स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway