नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से आगामी छठ पूजा के मद्देनजर बिहार और पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएंगी. यह ट्रेनें यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने और उनको अतिरिक्त सुविधा देने के लिए संचालित की जा रही हैं. उदयपुर सिटी और किशनगंज के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन संचालित करने का ऐलान किया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ट्रेन संख्या 09623/09624 उदयपुर सिटी-किशनगंज-उदयपुर सिटी पूजा स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में संचालित होगी. यह ट्रेन उदयपुर सिटी से 07 नवम्बर, 2021 को तथा किशनगंज से 11 नवम्बर, 2021 को एक फेरे के लिए संचालित होगी. इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
09623 उदयपुर सिटी-किशनगंज पूजा स्पेशल ट्रेन 07 नवम्बर, 2021 को उदयपुर सिटी से 16.00 बजे प्रस्थान कर राणाप्रताप नगर जं. से 16.11 बजे, मावली से 16.45 बजे, चन्देरिया से 18.02 बजे, भीलवाड़ा से 18.50 बजे, बिजय नगर से 19.42 बजे, नसीराबाद से 20.20 बजे, अजमेर से 21.10 बजे, किशनगढ़ से 21.40 बजे, जयपुर से 23.15 बजे, दूसरे दिन बांदी कुई से 00.55 बजे, भरतपुर से 02.00 बजे, अछनेरा से 02.55 बजे, मथुरा से 04.20 बजे, हाथरस सिटी से 05.02 बजे, कासगंज से 06.15 बजे, फर्रूखाबाद से 08.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.10 बजे, लखनऊ से 14.00 बजे, फैजाबाद से 16.35 बजे, अयोध्या से 17.15 बजे, मनकापुर से 18.19 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, देवरिया सदर से 22.01 बजे, भटनी से 22.55 बजे, सीवान से 23.10 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, तीसरे दिन हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.05 बजे, हसनपुर रोड से 05.02 बजे, खगड़िया से 05.47 बजे, नवगछिया से 07.22 बजे तथा कटिहार से 10.35 बजे छूटकर किशनगंज 12.30 बजे छूटकर 18.35 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: Chhath Puja पर दरंभगा के लिए चलेंगी ये चार पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
वापसी में 09624 किशनगंज-उदयपुर सिटी पूजा स्पेशल ट्रेन 11 नवम्बर, 2021 को किशनगंज से 05.20 बजे, कटिहार से 08.00 बजे, नवगछिया से 09.02 बजे, खगड़िया से 09.50 बजे, हसनपुर रोड से 10.42 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.50 बजे, हाजीपुर से 13.45 बजे, छपरा से 15.30 बजे, सीवान से 16.40 बजे, भटनी से 17.30 बजे, देवरिया सदर से 18.00 बजे, गोरखपुर से 19.40 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, अयोध्या से 23.37 बजे, फैजाबाद से 00.05 बजे, लखनऊ से 02.25 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.15 बजे, दूसरे दिन फर्रूखाबाद से 06.36 बजे, कासगंज से 08.40 बजे, हाथरस सिटी से 10.04 बजे, मथुरा से 11.00 बजे, अछनेरा से 12.20 बजे, भरतपुर से 12.47 बजे, बांदी कुई से 14.45 बजे, जयपुर से 16.20 बजे, किशनगढ़ से 17.38 बजे, अजमेर से 18.50 बजे, नसीराबाद से 19.36 बजे, बिजयनगर से 20.12 बजे, भीलवाड़ा से 21.37 बजे, चन्देरिया से 22.22 बजे, मावली से 23.50 बजे तथा तीसरे दिन राणाप्रताप नगर से 00.31 बजे छूटकर उदयपुर सिटी 01.25 बजे पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआर/डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhath Puja 2021, Festival Special Trains, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railways, Irctc, Railway News