नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) छठ महापर्व पर पूर्वांचल और बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार पूजा स्पेशल ट्रेनों (Puja Special Trains) का संचालन करने का ऐलान कर रही है. ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए उनमें अस्थाई डिब्बे भी बढ़ोत्तरी किए जा रहे हैं. साथ ही कई सुपरफास्ट वीकली ट्रेनों को भी सुविधानुसार संचालित करने की निर्णय ले रही है. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए गुजराज से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और यूपी के कई खास शहरों से होते हुए बिहार के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिये 09195/09196 उधना-छपरा-उधना सुपरफाट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचलन उधना से 05 एवं 12 नवम्बर, 2021 दिन शुक्रवार को तथा छपरा से 06 एवं 13 नवम्बर, 2021 को दिन शनिवार को दो फेरों के लिए किया जाएगा. इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
प्रवक्ता के मुताबिक 09195 उधना-छपरा सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 05 एवं 12 नवम्बर, 2021 को दिन शनिवार को उधना से 08.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नन्दूरवार से 10.50 बजे, भुसावल से 13.35 बजे, इटारसी से 18.25 बजे, जबलपुर से 22.10 बजे, कटनी से 23.35 बजे, दूसरे दिन सतना से 00.55 बजे, प्रयागराज से 05.10 बजे, ज्ञानपुर रोड से 06.20 बजे, बनारस से 07.25 बजे, वाराणसी 07.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 09.05 बजे तथा बलिया से 10.35 बजे छूटकर छपरा 13.10 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 09196 छपरा-उधना सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 06 एवं 13 नवम्बर, 2021 को दिन शनिवार को छपरा से 15.20 बजे प्रस्थान कर बलिया से 16.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, बनारस से 20.05 बजे, ज्ञानपुर रोड से 20.46 बजे, प्रयागराज से 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.45 बजे, कटनी से 04.05 बजे, जबलपुर से 06.05 बजे, इटारसी 09.35 बजे, भुसावल से 14.20 बजे, तथा नन्दूरवार से 17.55 बजे छूटकर उधना 21.05 बजे पहुंचेगी. इस पूजा स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhath Puja 2021, Festival Special Trains, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railways, Irctc, Railway News