नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुरसिटी-चित्तौड़गढ़ (Udaipur City-Chittaurgarh) के बीच संचालित ट्रेन को प्रतिदिन किया जा रहा है. 26 मार्च से यात्री इस ट्रेन (Train) से प्रतिदिन सफर कर सकेंगे. अब यात्रियों को उदयपुरसिटी-चित्तौड़गढ़-उदयपुरसिटी स्पेशल रेलसेवा प्रतिदिन उपलब्ध हो सकेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 09601 उदयपुरसिटी-चित्तौड़गढ़ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.03.22 से उदयपुरसिटी से प्रतिदिन 19.30 बजे रवाना होकर 22.15 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09602 चित्तौड़गढ़-उदयपुरसिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.03.22 से चित्तौड़गढ़ से प्रतिदिन 05.50 बजे रवाना होकर 08.35 बजे उदयपुरसिटी पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, देबारी, खेमली, भीमल, मावली, फतेहनगर, भूपालसागर, कपासन, पांडोली, नेतावल एवं घोसुंडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains