नई दिल्ली. ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ होने लगती है. इस भीड़ को देखते हुए और उनकी सुविधा के मद्देनजर जोनल रेलवे की ओर से मौजूदा ट्रेनों (Trains)में अतिरिक्त कोच जोड़ने से लेकर स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन समय-समय पर किया जाता रहा है. इस दिशा में अब पूर्वोत्तर रेलवे ने मुंबई की ओर से जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से कल 26 मई से एक फेरे के लिए गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 05301 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (Gorakhpur-Bandra Terminus Special Train) का संचालन 26 मई, 2022 को गोरखपुर से बान्द्रा टर्मिनस तक इकहरी यात्रा के लिए किया जाएगा. इस ट्रेन के संचालित होने से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 26 मई, 2022 दिन बृहस्पतिवार को इकहरी यात्रा के लिये गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐषबाग से 13.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.05 बजे, कन्नौज से 16.28 बजे, फर्रूखाबाद से 17.37 बजे, कासगंज से 19.20 बजे, मथुरा से 21.35 बजे, अछनेरा से 22.45 बजे, भरतपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.20 बजे, रतलाम से 06.10 बजे, वडोदरा से 10.10 बजे, सूरत से 12.20 बजे, वापी से 13.42 बजे तथा बोरीवली से 15.35 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 16.25 बजे पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, साधारण कुर्सीयान का 01, शयनयान के 11 तथा एसएलआरडी का 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway