नई दिल्ली. रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर आगामी होली पर्व (Holi Festival) पर लगातार होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) का संचालन करने का निर्णय लिया जा रहा है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए और सुविधाएं देने के लिहाज से रेलवे लगातार नयी होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान भी कर रहा है.
साथ ही मौजूदा ट्रेनों के कोचों में बर्थ की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए अस्थाई कोच लगाने की व्यवस्था भी की जा रही है. सबसे ज्यादा ट्रेनों का संचालन पूर्वांचल और बिहार जाने वाले पैसेंजर्स के लिए किया जा रहा है. इस दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन संचालन का फैसला लिया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 05063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 मार्च, दिन सोमवार को गोरखपुर से एकल यात्रा हेतु किया जाएगा. इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.
05063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन 21 मार्च, 2021 को गोरखपुर से 18.00 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर से 18.47 बजे, सिद्धार्थनगर से 19.15 बजे, बढ़नी से 19.48 बजे, बलरामपुर से 20.45 बजे, गोण्डा से 21.55 बजे, दूसरे दिन ऐशबाग से 00.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 02.45 बजे, भरवा सुमेरपुर से 04.17 बजे, रगौल से 04.34 बजे, बांदा से 06.00 बजे, चित्रकूट धाम से 07.02 बजे, सतना से 08.50 बजे, कटनी से 10.05 बजे, जबलपुर से 11.25 बजे, इटारसी से 17.10 बजे, भुसावल से 21.20 बजे, तीसरे दिन नासिक रोड से 01.03 बजे तथा कल्याण से 03.55 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी.
इस ट्रेन में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Holi Special Trains, Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains
मशहूर एक्ट्रेस को याद आया बचपन, शेयर कीं स्कूली प्रोग्राम की तस्वीरें; पहचानिए कौन है ये क्यूट अभिनेत्री
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा