नई दिल्ली. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच एक होली स्पेशल ट्रेन (Special Train) संचालित करने का फैसला किया है. यह ट्रेन गोरखपुर (Gorakhpur) तथा शालीमार (Shalimar) के बीच दोनों दिशाओं में संचालित की जाएगी. इससे होली पर्व (Holi Festival Trains) पर उन सभी यात्रियों को बड़ा फायदा होगा जोकि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल अपने घर जाना चाहते हैं. इस ट्रेन के संचालन से इन राज्यों के खास शहरों के लिए उन सभी का आवागमन आसान हो सकेगा.
उत्तर रेलवे (NR) के प्रवक्ता के अनुसार गोरखपुर तथा शालीमार के बीच स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 02883/02884 का संचालन किया जा रहा है. 02883 शालीमार-गोरखपुर होली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.03.2022 को शालीमार से रात्रि 08.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 05.20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी. वापसी दिशा में 02884 गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.03.2022 को गोरखपुर से दोपहर 01.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे शालीमार पहुँचेगी.
मार्ग में यह होली स्पेशल ट्रेन सांत्रागाछी, खडगपुर, टाटानगर, पुरूलिया, भोजुडीह, गोमोह, कोडरमा, गया, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, वाराणसी, मऊ, भटनी, तथा देवरिया सदर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Holi Special Trains, Indian Railways, Irctc, Railway News