नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से छठ महापर्व पर बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पंजाब के अमृतसर से पूजा स्पेशल ट्रेनों (Puja Special Trains) का संचालन किया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अमृतसर से तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन बिहार के बनमंखी के लिए किया जा रहा है.
सभी आरक्षित श्रेणी यह ट्रेनें अमृतसर से चलते हुए पंजाब, हरियाणा, यूपी के खास शहरों के साथ-साथ बिहार के कई बड़े शहरों हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा और मधेपुरा होते हुए बनमंखी पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में संचालित होने वाली इन ट्रेनों से यात्रियों को बड़ा फायदा होगा. इन सभी को 01-01 फेरों हेतु चलाया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिये 04568/04567 अमृतसर-बनमंखी-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 07 नवम्बर को एवं बनमंखी से 09 नवम्बरको, 04594/04593 अमृतसर-बनमंखी-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 06 नवम्बर को एवं बनमंखी से 08 नवम्बर को तथा 06998/06997 अमृतसर-बनमंखी-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचलन अमृतसर से 05 नवम्बर को एवं बनमंखी से 07 नवम्बर को 01-01 फेरों हेतु चलाया जाएगा.
04568/04567 अमृतसर-बनमंखी-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन
04568 अमृतसर-बनमंखी पूजा स्पेशल ट्रेन 07 नवम्बर, 2021 को अमृतसर से 06.35 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 07.05 बजे, जलन्धर सिटी से 07.47 बजे, फगवाड़ा से 08.07 बजे, फिल्लौर से 08.27 बजे, लुधियाना से 09.25 बजे, ढडारी कलां से 09.39 बजे, सरहिन्द से 10.28 बजे, राजपुरा से 10.47 बजे, अम्बाला कैंट से 11.35 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.14 बजे, सहारनपुर से 13.05 बजे, लक्सर से 13.56 बजे, नजीबाबाद से 14.35 बजे, स्योहारा से 15.24 बजे, मुरादाबाद से 16.28 बजे, रामपुर से 17.00 बजे, बरेली से 17.57 बजे, मैंगलगंज से 20.03 बजे, सीतापुर से 21.25 बजे, बुढ़वल से 22.57 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.15 बजे, बस्ती से 01.49 बजे, गोरखपुर जं. से 03.15 बजे, देवरिया सदर से 04.20 बजे, भटनी से 04.50 बजे, मैरवा से 05.15 बजे, सीवान से 05.40 बजे, एकमा से 06.08 बजे, छपरा से 07.35 बजे, दिघवारा से 08.13 बजे, सोनपुर से 08.45 बजे, हाजीपुर से 09.00 बजे, अक्षयवट राय नगर से 09.20 बजे, देसरी से 09.33 बजे, मेहनार रोड से 09.44 बजे, शाहपुर पटोरी से 09.58 बजे, मोहिउद्दीनगर से 10.16 बजे, विद्यापति धाम से 10.27 बजे, बछवारा से 10.40 बजे, बरौनी से 11.20 बजे, बेगूसराय से 11.38 बजे, लखमिनिया से 12.12 बजे, खगड़िया से 13.30 बजे, मानसी से 13.50 बजे, कोपरिया से 14.26 बजे, सिमरी वख्तियारपुर से 14.52 बजे, सहरसा से 15.55 बजे, दौरम मधेपुरा से 16.25 बजे तथा मुरलीगंज से 16.48 बजे छूटकर बनमंखी 17.30 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 04567 बनमंखी-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन 09 नवम्बर, 2021 को बनमंखी से 06.30 बजे प्रस्थान कर मुरलीगंज से 06.49 बजे, दौरम मधेपुरा से 07.13 बजे, सहरसा से 08.45 बजे, सिमरी वख्तियारपुर से 09.03 बजे, कोपरिया से 09.13 बजे, मानसी से 10.05 बजे, खगड़िया से 10.17 बजे, लखमिनया से 10.36 बजे, बेगूसराय से 10.56 बजे, बरौनी से 11.35 बजे, बछवारा से 11.56 बजे, विद्यापति धाम से 12.11 बजे, मोहिउद्दीनगर से 12.23 बजे, शाहपुर पटोरी से 12.41 बजे, मेहनार रोड से 12.50 बजे, देसरी से 13.01 बजे, अक्षयवट राय नगर से 13.22 बजे, हाजीपुर से 14.10 बजे, सोनपुर से 14.22 बजे, दिघवारा से 14.43 बजे, छपरा से 16.05 बजे, दुरौंधा से 16.48 बजे, सीवान से 17.15 बजे, मैरवा से 17.34 बजे, भटनी से 18.05 बजे, देवरिया सदर से 18.31 बजे, गोरखपुर से 20.25 बजे, बस्ती से 21.27 बजे, गोण्डा से 23.00 बजे, बुढ़वल से 23.59 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.13 बजे, मैंगलगंज से 03.03 बजे, बरेली से 05.21 बजे, रामपुर से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 07.10 बजे, स्योहारा से 07.54 बजे, नजीबाबाद से 08.38 बजे, लक्सर से 09.18 बजे, सहारनपुर से 10.35 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 11.03 बजे, अम्बाला कैंट से 12.05 बजे, राजपुरा से 12.31 बजे, सरहिन्द से 12.55 बजे, ढडारी कलां से 13.45 बजे, लुधियाना से 14.10 बजे, फिल्लौर से 14.26 बजे, फगवाड़ा से 14.46 बजे, जलन्धर सिटी से 15.20 बजे तथा ब्यास से 15.54 बजे छूटकर अमृतसर 17.00 बजे पहुॅचेगी। इस विषेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेंगे.
04594/04593 अमृतसर-बनमंखी-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन
04594 अमृतसर-बनमंखी पूजा स्पेशल ट्रेन 06 नवम्बर, 2021 को अमृतसर से 06.35 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 07.05 बजे, जलन्धर सिटी से 07.47 बजे, फगवाड़ा से 08.07 बजे, फिल्लौर से 08.27 बजे, लुधियाना से 09.25 बजे, ढडारी कलां से 09.39 बजे, सरहिन्द से 10.28 बजे, राजपुरा से 10.47 बजे, अम्बाला कैंट से 11.35 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.14 बजे, सहारनपुर से 13.05 बजे, लक्सर से 13.56 बजे, नजीबाबाद से 14.35 बजे, स्योहारा से 15.24 बजे, मुरादाबाद से 16.28 बजे, रामपुर से 17.00 बजे, बरेली से 17.57 बजे, मैंगलगंज से 20.03 बजे, सीतापुर से 21.25 बजे, बुढ़वल से 22.57 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.15 बजे, बस्ती से 01.49 बजे, गोरखपुर जं. से 03.15 बजे, देवरिया सदर से 04.20 बजे, भटनी से 04.50 बजे, मैरवा से 05.15 बजे, सीवान से 05.40 बजे, एकमा से 06.08 बजे, छपरा से 07.35 बजे, दिघवारा से 08.13 बजे, सोनपुर से 08.45 बजे, हाजीपुर से 09.00 बजे, अक्षयवट राय नगर से 09.20 बजे, देसरी से 09.33 बजे, मेहनार रोड से 09.44 बजे, शाहपुर पटोरी से 09.58 बजे, मोहिउद्दीनगर से 10.16 बजे, विद्यापति धाम से 10.27 बजे, बछवारा से 10.40 बजे, बरौनी से 11.20 बजे, बेगूसराय से 11.38 बजे, लखमिनिया से 12.12 बजे, खगड़िया से 13.30 बजे, मानसी से 13.50 बजे, कोपरिया से 14.26 बजे, सिमरी वख्तियारपुर से 14.52 बजे, सहरसा से 15.55 बजे, दौरम मधेपुरा से 16.25 बजे तथा मुरलीगंज से 16.48 बजे छूटकर बनमंखी 17.30 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 04593 बनमंखी-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन 08 नवम्बर, 2021 को बनमंखी से 06.30 बजे प्रस्थान कर मुरलीगंज से 06.49 बजे, दौरम मधेपुरा से 07.13 बजे, सहरसा से 08.45 बजे, सिमरी वख्तियारपुर से 09.03 बजे, कोपरिया से 09.13 बजे, मानसी से 10.05 बजे, खगड़िया से 10.17 बजे, लखमिनया से 10.36 बजे, बेगूसराय से 10.56 बजे, बरौनी से 11.35 बजे, बछवारा से 11.56 बजे, विद्यापति धाम से 12.11 बजे, मोहिउद्दीनगर से 12.23 बजे, शाहपुर पटोरी से 12.41 बजे, मेहनार रोड से 12.50 बजे, देसरी से 13.01 बजे, अक्षयवट राय नगर से 13.22 बजे, हाजीपुर से 14.10 बजे, सोनपुर से 14.22 बजे, दिघवारा से 14.43 बजे, छपरा से 16.05 बजे, दुरौंधा से 16.48 बजे, सीवान से 17.15 बजे, मैरवा से 17.34 बजे, भटनी से 18.05 बजे, देवरिया सदर से 18.31 बजे, गोरखपुर से 20.25 बजे, बस्ती से 21.27 बजे, गोण्डा से 23.00 बजे, बुढ़वल से 23.59 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.13 बजे, मैंगलगंज से 03.03 बजे, बरेली से 05.21 बजे, रामपुर से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 07.10 बजे, स्योहारा से 07.54 बजे, नजीबाबाद से 08.38 बजे, लक्सर से 09.18 बजे, सहारनपुर से 10.35 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 11.03 बजे, अम्बाला कैंट से 12.05 बजे, राजपुरा से 12.31 बजे, सरहिन्द से 12.55 बजे, ढडारी कलां से 13.45 बजे, लुधियाना से 14.10 बजे, फिल्लौर से 14.26 बजे, फगवाड़ा से 14.46 बजे, जलन्धर सिटी से 15.20 बजे तथा ब्यास से 15.54 बजे छूटकर अमृतसर 17.00 बजे पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12, शयनयान के 08 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगेंगे.
06998/06997 अमृतसर-बनमंखी-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन
06998 अमृतसर-बनमंखी पूजा स्पेशल ट्रेन 05 नवम्बर को अमृतसर से 06.35 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 07.05 बजे, जलन्धर सिटी से 07.47 बजे, फगवाड़ा से 08.07 बजे, फिल्लौर से 08.27 बजे, लुधियाना से 09.25 बजे, ढडारी कलां से 09.39 बजे, सरहिन्द से 10.28 बजे, राजपुरा से 10.47 बजे, अम्बाला कैंट से 11.35 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.14 बजे, सहारनपुर से 13.05 बजे, लक्सर से 13.56 बजे, नजीबाबाद से 14.35 बजे, स्योहारा से 15.24 बजे, मुरादाबाद से 16.28 बजे, रामपुर से 17.00 बजे, बरेली से 17.57 बजे, मैंगलगंज से 20.03 बजे, सीतापुर से 21.25 बजे, बुढ़वल से 22.57 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.15 बजे, बस्ती से 01.49 बजे, गोरखपुर जं0 से 03.15 बजे, देवरिया सदर से 04.20 बजे, भटनी से 04.50 बजे, मैरवा से 05.15 बजे, सीवान से 05.40 बजे, एकमा से 06.08 बजे, छपरा से 07.35 बजे, दिघवारा से 08.13 बजे, सोनपुर से 08.45 बजे, हाजीपुर से 09.00 बजे, अक्षयवट राय नगर से 09.20 बजे, देसरी से 09.33 बजे, मेहनार रोड से 09.44 बजे, शाहपुर पटोरी से 09.58 बजे, मोहिउद्दीनगर से 10.16 बजे, विद्यापति धाम से 10.27 बजे, बछवारा से 10.40 बजे, बरौनी से 11.20 बजे, बेगूसराय से 11.38 बजे, लखमिनिया से 12.12 बजे, खगड़िया से 13.30 बजे, मानसी से 13.50 बजे, कोपरिया से 14.26 बजे, सिमरी वख्तियारपुर से 14.52 बजे, सहरसा से 15.55 बजे, दौरम मधेपुरा से 16.25 बजे तथा मुरलीगंज से 16.48 बजे छूटकर बनमंखी 17.30 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 06997 बनमंखी-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन 07 नवम्बर, 2021 को बनमंखी से 06.30 बजे प्रस्थान कर मुरलीगंज से 06.49 बजे, दौरम मधेपुरा से 07.13 बजे, सहरसा से 08.45 बजे, सिमरी वख्तियारपुर से 09.03 बजे, कोपरिया से 09.13 बजे, मानसी से 10.05 बजे, खगड़िया से 10.17 बजे, लखमिनया से 10.36 बजे, बेगूसराय से 10.56 बजे, बरौनी से 11.35 बजे, बछवारा से 11.56 बजे, विद्यापति धाम से 12.11 बजे, मोहिउद्दीनगर से 12.23 बजे, शाहपुर पटोरी से 12.41 बजे, मेहनार रोड से 12.50 बजे, देसरी से 13.01 बजे, अक्षयवट राय नगर से 13.22 बजे, हाजीपुर से 14.10 बजे, सोनपुर से 14.22 बजे, दिघवारा से 14.43 बजे, छपरा से 16.05 बजे, दुरौंधा से 16.48 बजे, सीवान से 17.15 बजे, मैरवा से 17.34 बजे, भटनी से 18.05 बजे, देवरिया सदर से 18.31 बजे, गोरखपुर से 20.25 बजे, बस्ती से 21.27 बजे, गोण्डा से 23.00 बजे, बुढ़वल से 23.59 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.13 बजे, मैंगलगंज से 03.03 बजे, बरेली से 05.21 बजे, रामपुर से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 07.10 बजे, स्योहारा से 07.54 बजे, नजीबाबाद से 08.38 बजे, लक्सर से 09.18 बजे, सहारनपुर से 10.35 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 11.03 बजे, अम्बाला कैंट से 12.05 बजे, राजपुरा से 12.31 बजे, सरहिन्द से 12.55 बजे, ढडारी कलां से 13.45 बजे, लुधियाना से 14.10 बजे, फिल्लौर से 14.26 बजे, फगवाड़ा से 14.46 बजे, जलन्धर सिटी से 15.20 बजे तथा ब्यास से 15.54 बजे छूटकर अमृतसर 17.00 बजे पहुंचेगी. इस पूजा स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 18 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhath Puja 2021, Festival Special Trains, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railways, Irctc, Railway News