नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से छोटे रूट का सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा दी जा रही है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु 05356/05355 मैलानी-बहराईच-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी (Mailani-Bahraich-Mailani Unreserved Special Train) का संचलन करने का निर्णय लिया है. इस रेलसेवा के शुरू होने से उत्तर प्रदेश के मैलानी जंक्शन और बहराईच जिले के बीच रेलसफर आसान होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यात्रियों की सुविधा हेतु 05356/05355 मैलानी-बहराईच-मैलानी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचलन निम्नवत किया जाएगा:-
ट्रेन संख्या 05356 मैलानी-बहराईच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05 जुलाई से 30 सितम्बर तक मैलानी से 07.20 बजे प्रस्थान कर भीराखेरी से 07.46 बजे, पलिया कलां से 08.09 बजे, दुदवा से 08.30 बजे, बेलरायां से 09.37 बजे, तिकुनिया से 09.52 बजे, खैरतिया बांध रोड से 10.04 बजे, मंझरा पूरब से 10.24 बजे, बिछिया से 10.58 बजे, निशानगाढ़ा से 11.21 बजे, मुर्तिहा से 11.40 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 12.03 बजे, मिहिनपुरवा से 12.34 बजे, गाय घाट हाल्ट से 12.44 बजे, रायबोझा से 13.10 बजे, नानपारा से 14.10 बजे, मटेरा से 14.42 बजे तथा रिसिया से 15.19 बजे छूटकर बहराईच 16.00 बजे पहुंचेगी.
इसी तरह से 05355 बहराईच-मैलानी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई से 01 अक्टूबर तक बहराईच से 10.00 बजे प्रस्थान कर रिसिया से 10.24 बजे, मटेरा से 10.48 बजे, नानपारा से 11.35 बजे, रायबोझा से 11.59 बजे, गाय घाट हाल्ट से 12.09 बजे, मिहिनपुरवा से 12.29 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 12.53 बजे, मुर्तिहा से 13.30 बजे, निशानगाढ़ा से 13.49 बजे, बिछिया से 14.12 बजे, मंझरा पूरब से 14.46 बजे, खैरतिया बांध रोड से 15.05 बजे, तिकुनिया से 15.20 बजे, बेलरायां से 15.37 बजे, दुदवा से 16.44 बजे, पलिया कलां से 17.05 बजे तथा भीराखेरी से 17.27 बजे छूटकर मैलानी 17.50 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, North east railway, Railway News
Monalisa Pics: भतीजे की बर्थडे पार्टी में साड़ी में खूबसूरत दिखीं मोनालिसा, भाई के बेटे पर लुटाया खूब प्यार
ये हैं 5 सबसे सस्ती 4-व्हील ड्राइव SUVs, कीमत 13 लाख रुपये से शुरू, देखें तस्वीरें
सावन में मालामाल हुए बाबा: काशी विश्वनाथ में एक माह में इतना चढ़ा सोना-चांदी कि बन गया रिकॉर्ड, देखें मोहक तस्वीरें