रेलवे ने हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन करने का निर्णय लिया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हैदराबाद (Hyderabad) जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन करने का निर्णय लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से संचालित होने वाली इस ट्रेन से यात्रियों का रेलसफर सुगम और आसान हो सकेगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 नियमों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिये 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन किया जा रहा है. हैदराबाद-गोमतीनगर-हैदराबाद के मध्य दो अतिरिक्त फेरों को बढ़ाया जायेगा. इस गाड़ी समय, ठहराव एवं कोच संरचना पूर्ववत रहेगी.
ट्रेन संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 एवं 09 सितम्बर, 2022 को दो फेरों के लिये हैदराबाद से गोमतीनगर तक चलायी जायेगी. यह गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर में यात्रा समाप्त करेगी एवं गोमतीनगर से गोरखपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
ट्रेन संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी 04 एवं 11 सितम्बर, 2022 को दो फेरों के लिये गोमतीनगर से हैदराबाद तक चलायी जायेगी. यह गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से चलायी जायेगी एवं गोरखपुर से गोमतीनगर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway