नई दिल्ली. रेलवे (Indain Railways) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए भारोली-जम्मूतवी रेल सेक्शन (Bharoli-Jammu tavi rail section) को डबल करने का काम किया जा रहा है. इस सेक्शन के माधोपुर पंजाब-कठुआ स्टेशनों (Madhopur Punjab-Kathua stations) के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक भी लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण इस रूट की कई ट्रेनों (Trains) को आंशिक तौर पर रद्द करने का निर्णय भी लिया गया है. इसकी वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे (Northern Railway) के फिरोजपुर मण्डल पर भारोली-जम्मूतवी रेल रेलखण्ड पर माधोपुर पंजाब-कठुआ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टर लाकिंग कार्य किया जाएगा. इस कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत निम्न ट्रेनों को आंशिक रद्द/रेगुलेट किया जाएगा:-
आंशिक तौर पर रद्द रहने वाली ट्रेनें
1. ट्रेन संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 11.03.22 से 14.03.22 तक (04 ट्रिप) अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, वह जांलधर सिटी-जम्मूतवी के मध्य रद्द रहेगी अर्थात् अहमदाबाद-जांलधर सिटी तक ही संचालित की जायेगी.
2. ट्रेन संख्या 19226 जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 12.03.22 से 15.03.22 तक (04 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह जम्मूतवी-पठानकोट के मध्य रद्द रहेगी. अर्थात् पठानकोट-जोधपुर के मध्य संचालित होगी.
रेगुलेट होने वाली ट्रेनें
1. ट्रेन संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जम्मूतवी से दिनांक 15.03.22 को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय से 01 घंटा देरी से प्रस्थान करेगी एवं मार्ग में 01 घंटे रेगुलेट भी रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News, Trains, Trains affected
सोनाली बेंद्रे का बॉडी शेमिंग पर शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'कहा जाता था- बहुत पतली हो, इसलिए...'
Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि, साथ दिखे नागा चैतन्य
लेफ्ट में तेजस्वी तो राइट चले तेज प्रताप, बीच में हाथ जोड़े नीतीश कुमार, देखें बिहार की नई सियासत की तस्वीरें