जगन्नाथ पुरी मंदिर भक्तों की आस्था केंद्र और दुनियाभर में प्रसिद्ध है. (फोटो क्रेडिट- shutterstock.com)
इंदौर. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए एक विशेष पैकेज लेकर आई है. पैकेज में लोगों को विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा ऑफर की जा रही है. आईआरसीटीसी इसके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) का संचालन करेगा. इस पैकेज के जरिए तीर्थयात्रियों को जगन्नाथ पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या के दर्शन करवाए जाएंगे.
यह स्पेशल ट्रेन 23 मई, 2023 को इंदौर से रवाना होगी. पैकेज के खर्च की बात करें तो आपको प्रति व्यक्ति 17,600 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 9 रात और 10 दिनों की यात्रा कराई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में यात्री इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर और कटनी स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
Don’t let go of this rare opportunity to visit some of the holiest locations in India. Experience inner bliss on the Puri, Gangasagar with Jasidih, Varanasi & Ayodhya Yatra.
Book now on https://t.co/T7vtrq6XcY
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) March 30, 2023
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Puri Gangasagar Bhavya Kashi Yatra (WZINDBG02)
डेस्टिनेशन कवर- जगन्नाथ पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या
कितने दिन का होगा टूर – 9 रात और 10 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 23 मई, 2023
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग पॉइंट- इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर और कटनी
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
क्लास- स्लीपर
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
.
Tags: Indian railway, Indian Railways, Indore news, Irctc, Tourist Destinations, Tourist Places
नसीरुद्दीन शाह फिर आया गुस्सा, बोले- 'देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है लेकिन...'
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान