होम /न्यूज /व्यवसाय /IRCTC Tour Package: 18 हजार रुपये से कम में 10 दिन का टूर पैकेज, राम जन्मभूमि से लेकर पुरी-गंगासागर तक की करें यात्रा

IRCTC Tour Package: 18 हजार रुपये से कम में 10 दिन का टूर पैकेज, राम जन्मभूमि से लेकर पुरी-गंगासागर तक की करें यात्रा

जगन्नाथ पुरी मंदिर भक्तों की आस्था केंद्र और दुनियाभर में प्रसिद्ध है. (फोटो क्रेडिट- shutterstock.com)

जगन्नाथ पुरी मंदिर भक्तों की आस्था केंद्र और दुनियाभर में प्रसिद्ध है. (फोटो क्रेडिट- shutterstock.com)

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी आपके लिए जगन्नाथ पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या की सैर कराने के लिए एक शान ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईआरसीटीसी ने पेश किया 'Puri Gangasagar Bhavya Kashi Yatra' टूर पैकेज
आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 9 रात और 10 दिनों का है
पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 17,600 रुपये खर्च करने होंगे

इंदौर. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए एक विशेष पैकेज लेकर आई है. पैकेज में लोगों को विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा ऑफर की जा रही है. आईआरसीटीसी इसके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) का संचालन करेगा. इस पैकेज के जरिए तीर्थयात्रियों को जगन्नाथ पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या के दर्शन करवाए जाएंगे.

यह स्पेशल ट्रेन 23 मई, 2023 को इंदौर से रवाना होगी. पैकेज के खर्च की बात करें तो आपको प्रति व्यक्ति 17,600 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 9 रात और 10 दिनों की यात्रा कराई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में यात्री इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर और कटनी स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Puri Gangasagar Bhavya Kashi Yatra (WZINDBG02)
डेस्टिनेशन कवर- जगन्नाथ पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या
कितने दिन का होगा टूर – 9 रात और 10 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 23 मई, 2023
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग पॉइंट-  इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर और कटनी
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
क्लास- स्लीपर

ये भी पढ़ें- Ganga Ramayan Yatra: काशी से नैमिषारण्य तक, IRCTC लेकर आया 6 दिनों का शानदार पैकेज, बस इतना है किराया

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Tags: Indian railway, Indian Railways, Indore news, Irctc, Tourist Destinations, Tourist Places

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें