होम /न्यूज /व्यवसाय /जल्‍दी पहुंचना है शिरडी-त्र्यंबकेश्‍वर, पकड़ लें वंदे भारत ट्रेन, चेक करें किराया, रूट और टाइम टेबल

जल्‍दी पहुंचना है शिरडी-त्र्यंबकेश्‍वर, पकड़ लें वंदे भारत ट्रेन, चेक करें किराया, रूट और टाइम टेबल

भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा. (Photo-News18)

भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा. (Photo-News18)

Mumbai Shirdi Vande Bharat Express- फरवरी में शुरू हुई मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्‍सप्रेस को यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों का खूब पंसद आ रही है.
इस रूट पर यह ट्रेन सप्‍ताह में छह दिन चलती है.
ट्रेन में यात्रियों को खूब सारी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं.

नई दिल्‍ली.  मुंबई-शिरडी रूट पर चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Mumbai Shirdi Vande Bharat Express) को यात्रियों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. नासिक से होकर जाने वाली इस सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन के साईंनगर शिरडी, त्र्यंबकेशवर और शनि सिंगणापुर जाने वाले श्रद्धालुओं को खूब फायदा हो रहा है. ऐसे में अगर आपको भी इन तीर्थस्‍थलों की यात्रा करनी है, तो आप भी वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन से सफर का आनंद ले सकते हैं. क्योंकि इस ट्रेन की मदद से ट्रैवल टाइम भी कम होगा और कई सुविधाएं भी मिलेंगी. 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई-शिरडी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था.

मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों का खूब पंसद आ रही है. शुरुआती 1 महीने में ही 22223 मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस में सीएसएमटी, दादर, ठाणे और नासिक रोड से 23,296 यात्रियों ने सफर किया. इससे रेलवे को 2.05 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. इसी तरह साईनगर शिरडी-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस में साईंनगर शिरडी और नासिक रोड से 23,415 यात्रियों ने यात्रा की और रेलवे को किराए के रूप में 2.25 करोड़ रुपये मिले.

ये भी पढ़ें-  3.30 घंटे में जम्‍मू से श्रीनगर, 1,000 फुट ऊंचे ब्रिज से 100 की स्‍पीड से गुजरेगी वंदे भारत एक्‍सप्रेस, बस कुछ दिन करें इंतजार

सप्‍ताह में 6 दिन सेवा
रेलवे के मुताबिक मुंबई से साईंनगर शिरडी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलती है. मंगलवार को इस ट्रेन का परिचालन बंद रहता है. इस ट्रेन का ठहराव दादर, ठाणे और नासिक रोड पर होता है. ट्रेन 16 कोचों से बनी है और 64.35 किमी / घंटा की औसत गति से सफर तय करती है.

टाइम टेबल
22223 मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत एक्‍सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 6.15 बजे (Mumbai Shirdi Vande Bharat Express Time Table) रवाना होती है और दोपहर के 12.10 बजे साईं नगर शिरडी पहुंचती है. इसी तरह 22224 साईं नगर शिरडी-मुंबई वंदे भारत शिरडी से शाम 5:25 बजे चलती है और यह रात 11:18 बजे मुंबई पहुंचती है.

मुंबई- शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस एसी चेयर कार किराया
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से साईंनगर शिरडी तक का किराया – 975 रुपये, CSMT से दादर-365 रुपये, सीएसएमटी से ठाणे तक -365 रुपये और CSMT से नासिक रोड तक 720 रुपये किराया है.

एग्जीक्यूटिव चेयर कार किराया
सीएसएमटी से साईंनगर शिरडी तक- 1,840 रुपये, CSMT से दादर – 690 रुपये, सीएसएमटी से ठाणे तक – 690 रुपये, CSMT से नासिक रोड तक – 1,315 रुपये.

साईंनगर शिरडी-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस एसी चेयर कार किराया
साईंनगर शिरडी से सीएसएमटी तक – 1,130 रुपये, साईंनगर शिरडी से नासिक रोड तक – 600 रुपये, साईंनगर शिरडी से ठाणे तक – 1,065 रुपये, साईंनगर शिरडी से दादर तक – 1,120 रुपये.

एग्जीक्यूटिव चेयर कार किराया
साईंनगर शिरडी से सीएसएमटी तक – 2,020 रुपये, साईंनगर शिरडी से नासिक रोड तक – 1,145 रुपये, साईंनगर शिरडी से ठाणे तक – 1,890 रुपये, साईंनगर शिरडी से दादर तक – 1,985 रुपये.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Railway, Train, Vande bharat train

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें