नई दिल्ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए दिल्ली मंडल के दिल्ली-अंबाला सेक्शन पर बजीदा जटां स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक पैनल लगाने का काम किया जा रहा है. दिल्ली डिविजन (Delhi division) की ओर से किए जा रहे इस कार्य की वजह से 20 से 22 मई तक दो से तीन घण्टे तक ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इस दौरान कई ट्रेने अस्थाई तौर पर प्रभावित रहेंगी.
उत्तर रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक दिल्ली मंडल के दिल्ली-अंबाला सेक्शन पर बजीदा जटां स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक पैनल लगाने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते ट्रेनों की यात्रा गंतव्य से पहले समाप्त/गंतव्य से पहले प्रारम्भ/आंशिक रूप से निम्नानुसार निरस्त रहेगी:-
यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
1. दिनांक 20.05.2022,21.05.2022 और 22.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04449 नई दिल्ली-कुरूक्षेत्र स्पेशल अपनी यात्रा पानीपत पर समाप्त करेगी.
2. दिनांक 20.05.2022,21.05.2022 और 22.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्ली जं. स्पेशल अपनी यात्रा पानीपत से प्रारम्भ करेगी.
3. दिनांक 19.05.2022, 20.05.2022 और 21.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11841/11842 कुरूक्षेत्र-खजूराहो एक्सप्रेस अपनी यात्रा पानीपत पर समाप्त करेगी । दिनॉंक 21,21 तथा 22.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11842 कुरूक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस अपनी यात्रा पानीपत से प्रारम्भ करेगी 11841/11842 पानीपत-कुरूक्षेत्र के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी.
ट्रेनों को मार्ग में रोककर चलाना
1. दिनांक 20.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12751 नांदेड-जम्मूतवी एक्सप्रेस को दिल्ली मंडल पर 90 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
2. दिनांक 20.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस को दिल्ली मंडल पर 170 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
3. दिनांक 20.05.2022 तथा 21.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को 125 मिनट तथा क्रमश 150 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
4. दिनांक 21.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को दिल्ली मंडल पर 70 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
5. दिनांक 19,20 तथा 21.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस को दिल्ली मंडल पर आदर्श नगर-पानीपत के बीच क्रमश: 30, 45 और 120 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
6. दिनांक 19, 20 तथा 21.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12715 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस को दिल्ली मंडल पर आदर्श नगर-पानीपत के बीच क्रमश: 15, 30 और 105 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
7. दिनांक 19.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ एक्सप्रेस को दिल्ली मंडल पर आदर्श नगर-पानीपत के बीच 70 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
8. दिनांक 20, 21 तथा 22.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12046 चंडीगढ-नई दिल्ली शताब्दी को क्रमश: 30 और 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
9. दिनांक 22.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस को अम्बाला-करनाल के बीच 25 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
10. दिनांक 22.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को अम्बाला-करनाल के बीच 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News, Trains affected