होम /न्यूज /व्यवसाय /यात्री के पास चलकर आएगा काउंटर! कितनी भी हो भीड़, बिना लाइन में लगे फटाफट मिलेगा ट्रेन टिकट

यात्री के पास चलकर आएगा काउंटर! कितनी भी हो भीड़, बिना लाइन में लगे फटाफट मिलेगा ट्रेन टिकट

जनरल टिकट लेने में कई स्‍टेशनों पर यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

जनरल टिकट लेने में कई स्‍टेशनों पर यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

Train Ticket- प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को जनरल टिकट आसानी से मिल सके. इसके लिए रेलवे ने स्‍टेशनों पर पोर्टेबल टिकट काउंट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रेलवे की योजना है कि यात्रियों को पांच मिनट से कम समय टिकट मिल सके.
आसानी से टिकट मिलेगी तो बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्‍या में भी कमी आएगी.
इस मशीन को रेलवे कर्मचारी या फिर एजेंट को मुहैया कराएगा.

नई दिल्‍ली. रेल में सफर करने के लिए प्लेटफॉर्म से जनरल टिकट लेना सबसे मुश्किल काम होता है, क्योंकि टिकट विंडो पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते टिकट मिलने में काफी देर लग जाती है और इसके चलते कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि, इस समस्या को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर कई टिकट वेंडिंग मशीन लगाई हैं और UTS ऐप लॉन्च किया है. अब इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए रेलवे एक और कदम उठाने जा रहा है और स्टेशन पर चलता-फिरता टिकट काउंटर लगाने का फैसला किया है. इस सुविधा के जरिए रेलवे यात्रियों को कम समय में जनरल टिकट मुहैया कराने की सुविधा देने जा रहा है.

अगले वित्तीय वर्ष में देश के भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है. रेलवे की योजना है कि यात्रियों को पांच मिनट से कम समय में टिकट मिल सके. अगर यात्रियों को आसानी से टिकट मिलेगी तो बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्‍या में भी कमी आएगी. इससे रेलवे की आय में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें-  भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन, जो भूत के डर से 42 साल तक रहा बंद, सूरज ढलने के बाद भाग जाते थे रेल कर्मी

चलता-फिरता टिकट काउंटर
वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए आवंटित बजट के लिए पिंक बुक जारी किया है. इसमें बताया गया है कि उत्तर रेलवे चलती-फिरती टिकट मशीन लगाने की योजना है. इस योजना पर 27.74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस मशीन को रेलवे कर्मचारी या फिर एजेंट को मुहैया कराएगा. मशीन को लेकर कर्मचारी प्लेटफार्म के जाने के रास्ते या बुकिंग काउंटर के पास खड़े होंगे. टिकट काउंटर पर भीड़ ज्‍यादा होने पर ये एजेंट या कर्मचारी आवाज लगाकर यात्रियों को बुलाएंगे और टिकट निकालेंगे.

एटीवीएम की बढ़ेगी संख्‍या
रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी लगाएगा. इन मशीनों से उन्हें जल्दी टिकट मिल सकेगा. दक्षिणी रेलवे मंडल ने कई रेलवे स्टेशनों पर 254 अतिरिक्त एटीवीएम (ATVM) लगाने का फैसला किया गया है. फिलहाल दक्षिणी रेलवे मंडल में 99 एटीवीएम मशीनें काम कर रही हैं.

भुगतान के कई विकल्‍प
एटीवीएम का उपयोग अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट दोनों को खरीदने के लिए होगा. इसके अलावा दैनिक यात्री एटीवीएम पर अपने महीने और तिमाही टिकटों को रिन्यू करा सकते हैं. यात्रियों को भुगतान के लिए आर-वॉलेट (R-wallet) का उपयोग करने पर बोनस भी दिया जाएगा. रेलवे स्मार्ट कार्ड (Railway Smart Card) और क्यूआर कोड-यूपीआई आधारित भुगतान सुविधा का उपयोग करके टिकट खरीद सकते हैं.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Railway, Ticket booking, Train ticket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें