नई दिल्ली. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Constable Exam 2022) हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा कोटा–जयपुर–कोटा (Kota-Jaipur-Kota) के मध्य 04 ट्रिप परीक्षा स्पेशल रेल सेवा (Exam Special Train) का संचालन किया जा रहा है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल 13 से 16 मई से राज्य के 470 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इस भर्ती परीक्षा में करीब 18.83 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे.
इसका मतलब यह है कि हर पद के लिए 410 अभ्यर्थी दावेदार हैं. एग्जाम रोजाना दो-दो शिफ्टों में होगा. भर्ती परीक्षा से पहले राजस्थान पुलिस ने एग्जाम को लेकर कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं. राजस्थान पुलिस ने कहा है कि अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर आधा घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कोटा–जयपुर–कोटा के मध्य 04 ट्रिप परीक्षा स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 09819, कोटा–जयपुर परीक्षा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 13.05.22 से 16.05.22 तक (04 ट्रिप) कोटा से 18.50 बजे रवाना होकर 23.20 बजे जयपुर पहुंचेगी.
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09820, जयपुर–कोटा परीक्षा स्पेशल दिनांक 14.05.22 से 17.05.22 तक (04 ट्रिप) जयपुर से मध्य रात्रि 00.05 बजे रवाना होकर 05.05 बजे कोटा पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा लाखेरी, इंदरगढ़ सुमेरगंज मंडी, सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, बनस्थली निवाई, चाकसू एवं दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 14 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड कोचों सहित कुल 16 कोच होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains