चिनाब ब्रिज जनवरी 2024 तक घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा.(RailMinIndia Tweet)
रांची. झारखंड वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब सूबे की राजधानी रांची समेत रामगढ़, पतरातू और लातेहार से श्रीनगर जाना बेहद आसान होगा. दरअसल, रांची से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन को श्रीनगर तक जोड़ने की योजना है. अब झारखंड के लोग भी ट्रेन से जम्मू-कश्मीर की यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा झारखंड के लोग जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज (Chenab Bridge) का लुत्फ उठा सकेंगे.
हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ट्रैक पर लगे वाहन का पहला ट्रायल रन किया. यह ब्रिज जनवरी 2024 तक घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा.
एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा
यह चिनाब नदी के ऊपर 359 मीटर (1,178 फीट) की ऊंचाई पर बना है. ये एक आर्क ब्रिज है और एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है. जम्मू-कश्मीर में बने चिनाब ब्रिज की लंबाई 1315 मीटर है और इसकी निर्माण लागत 1400 करोड़ रुपये है. खास बात है कि यह पुल 260 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा को झेलने में सक्षम होगा.
भूकंप और ब्लास्ट सब बर्दाश्त कर लेगा को झेलने में सक्षम है चिनाब ब्रिज
इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है और यह माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेलने में सक्षम होगा. चिनाब ब्रिज देश में पहला ऐसा पुल है ब्लास्ट लोड के लिए डिजाइन किया गया है. यह आर्क ब्रिज रिएक्टर स्कैल पर 8 तीव्रता के भूकंप का सामना करने में सक्षम होगा और 30 किलोग्राम विस्फोटकों से होने वाले ब्लास्ट का सामना कर सकता है.
फिलहाल रांची से जम्मूतवी के लिए एक ट्रेन
गौरतलब है कि रांची, रामगढ़, पतरातू, लातेहार आदि से चलकर जम्मू तक जानेवाली सिर्फ एक ट्रेन है. इस ट्रेन का नंबर 18309 (SBP JAT EXPRESS) है. यह ट्रेन रांची से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान कर करीब 2 दिन बाद दोपहर 2 बजकर 25 बजे जम्मू पहुंचती है. यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Railway News