टाटानगर स्टेशन को नहीं आएंगी ये ट्रेनें, यात्रियों को होगी परेशानी, ये होगा नया मार्ग और समय
Last Updated:
Tatanagar Station News: टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. यात्रियों से 139 टोल फ्री नंबर या वेबसाइट से जानकारी लेने की अपील की गई है.
Many important trains will not touch Tatanagar station, passengers will face proजमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को एक बार फिर झटका लगा है. रेलवे ने टाटानगर होकर गुजरने वाली दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस और इस्पात एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है. ये ट्रेनें अब टाटानगर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक योजना बनानी होगी. रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले 139 टोल फ्री नंबर या वेबसाइट के जरिए मार्ग और समय की पुष्टि कर लें.
इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन
दक्षिण बिहार एक्सप्रेस (13288 आरा-दुर्ग) अब 20 मई, 27 मई, 3 जून, 10 जून, 17 जून और 24 जून को चांडिल-कांड्रा-सिनी होकर चलेगी और टाटानगर स्टेशन से नहीं गुजरेगी. इसी तरह, ट्रेन 13287 (दुर्ग-आरा) 24 मई, 31 मई, 7 जून, 14 जून, 21 जून और 28 जून को सिनी-कांड्रा-चांडिल मार्ग से चलेगी, जो भी टाटानगर को नहीं छुएगी.
दक्षिण बिहार एक्सप्रेस (13288 आरा-दुर्ग) अब 20 मई, 27 मई, 3 जून, 10 जून, 17 जून और 24 जून को चांडिल-कांड्रा-सिनी होकर चलेगी और टाटानगर स्टेशन से नहीं गुजरेगी. इसी तरह, ट्रेन 13287 (दुर्ग-आरा) 24 मई, 31 मई, 7 जून, 14 जून, 21 जून और 28 जून को सिनी-कांड्रा-चांडिल मार्ग से चलेगी, जो भी टाटानगर को नहीं छुएगी.
वहीं, उत्कल एक्सप्रेस (18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी) 22 मई, 1 जून, 8 जून, 15 जून, 22 जून और 29 जून को ईब, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर सिटी, कटक होकर चलेगी, और यह ट्रेन टाटानगर, चक्रधरपुर व राउरकेला में नहीं रुकेगी. इसी तरह, ट्रेन 18477 (पुरी-योगनगरी ऋषिकेश) 20 मई, 27 मई, 3 जून, 10 जून, 17 जून और 24 जून को कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, ईब मार्ग से चलेगी, जिसमें भी टाटानगर, चक्रधरपुर और राउरकेला शामिल नहीं होंगे.
इस्पात एक्सप्रेस के संचालन में भी बदलाव किया गया है. ट्रेन 12871 (हावड़ा-टिटलागढ़) 21, 24, 28, 31 मई और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून को अपनी यात्रा टाटानगर में समाप्त करेगी. वहीं, ट्रेन 22862 (कांटाबांजी-हावड़ा) इन्हीं तारीखों पर राउरकेला में समाप्त होगी और वापसी में ट्रेन 12871 के रूप में चलेगी.
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले नई तारीखों, समय और मार्ग की जानकारी अवश्य प्राप्त करें. इसके लिए रेलवे का टोल-फ्री नंबर 139 या IRCTC की वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके. यात्रियों से अपील है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन बदलावों को ध्यान में रखकर बनाएं.
About the Author
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f...और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें