वंदेभारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन का प्रोडक्शन बढ़ाने पर है जोर.
नई दिल्ली. केन्द्रीय बजट 2023-24 में रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर और सेफ्टी पर जोर दिए जाने की पूरी संभावना है. रेलवे मंत्रालय की कोशिश है कि ट्रेनों में सफर करने वाला यात्री सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा करें. साथ ही, रेलवे स्टेशन भी वर्ल्ड क्लास बनें. इसी को ध्यान में इस बार के केन्द्रीय बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और सेफ्टी पर फोकस किया जा सकता है.
पिछले दिनों ट्रेनों के छोटे-मोटे हादसों को देखते हुए रेलवे के बजट में सेफ्टी पर जोर दिया जा सकता है, जिससे नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर हादसों की संभावना को कम से कम किया जा सके. हालांकि पूर्व वर्षों की तुलना में ट्रेन हादसों की संख्या बहुत कम हो गयी है. अब रेलवे की कोशिश है कि छोटे मोटे हादसों को भी रोका जाए, जिससे यात्री पूरी तरह से सुरक्षित होकर ट्रेनों में सफर कर सके.
ये भी पढ़ें: इस माह वंदेभारत ट्रेनों की संख्या हो जाएगी 10, जानें इस सभी ट्रेनों के रूट
इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस किए जाने की पूरी संभावना है. रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट से लेकर वंदेभारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का संचालन लगातार बढ़ रहा है.मौजूदा समय 8 वंदेभारत ट्रेनों का संचालन हो गया है. इन ट्रेनों का प्रोडक्शन बढ़ाया जाना है. मौजूदा ट्रेनों को पूरी तरह बदलने के लिए 6500 एल्युमीनियम कोच, 1240 लोकोमोटिव्स और करीब 35,000 वैगन बनाने का प्रस्ताव है. एल्युमीनियम के कोच हल्के होने से ऊर्जा की कम खपत होती है. वहीं देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को विकसित करने की योजना है. इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस किए जाने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके