होम /न्यूज /व्यवसाय /वंदेभारत ट्रेन में सोते हुए करेंगे सफर, जानें कब तक आएगी पहली स्‍लीपर वंदेभारत?

वंदेभारत ट्रेन में सोते हुए करेंगे सफर, जानें कब तक आएगी पहली स्‍लीपर वंदेभारत?

लंबी दूरी पर चलेंगी स्‍लीपर वंदेभारत ट्रेन.

लंबी दूरी पर चलेंगी स्‍लीपर वंदेभारत ट्रेन.

Aam Budget 2023 जल्‍द ही यात्री वंदेभारत ट्रेनों में सोते हुए सफर कर सकेंगे. रेलवे मंत्रलाय स्‍लीपर वंदेभारत लाने जा रह ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. जल्‍द ही यात्री वंदेभारत ट्रेनों में सोते हुए सफर कर सकेंगे. रेलवे मंत्रलाय स्‍लीपर वंदेभारत लाने जा रहा है. स्‍लीपर वंदेभारत को लंबी दूरी पर चलाया जाएगा, जिससे यात्री सुविधाजनक सफर कर सकें. इसके लिए टेंडर जारी हो चुके हैं और काम अवार्ड भी जल्‍द करने की तैयारी है. काम अवार्ड होने के 24 माह के अंदर स्‍लीपर ट्रेन तैयार हो जाएगी. इस तरह 2025 में स्‍लीपर वंदेभारत ट्रैक पर आ जाएगी.

आज बजट में रेलवे के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर भी फोकस किए जाने की पूरी संभावना है. रेलवे वंदेभारत जैसी सेमी हाई स्‍पीड ट्रेनों का संचालन और बढ़ाया जाएगा. मौजूदा समय रेलवे ने 200 स्‍लीपर वंदेभारत ट्रेनों का टेंडर जारी कर दिया है. ट्रेनों प्रोडक्‍शन का काम भी जल्‍द आवार्ड करने की तैयारी में है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार काम आवार्ड होने के 24 माह यानी दो साल में स्‍लीपर वंदेभारत ट्रेन तैयार हो जाएगी. इस तरह वर्ष 2025 में स्‍लीपर वंदेभारत ट्रेन से यात्री सफर कर सकेंगे. इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर जोर देने से स्‍लीपर और सामान्‍य वंदेभारत ट्रेनों की संख्‍या और बढ़ेगी.

मौजूदा समय आठ वंदेभारत ट्रेनों का देश के अलग-अलग राज्‍यों में सफल संचालन हो रहा है. दो और ट्रेनें 10 फरवरी को मुंबई से अलग अलग रूटों पर चलेंगी. इस तरह कुल 10 वंदेभारत ट्रेनों का संचालन इसी माह शुरू हो जाएगा. मौजूदा ट्रेनों को पूरी तरह बदलने के लिए 6500 एल्युमीनियम कोच, 1240 लोकोमोटिव्स और करीब 35,000 वैगन बनाने का प्रस्ताव है. एल्युमीनियम के कोच हल्के होने से ऊर्जा की कम खपत होती है.

Tags: Budget, Indian railway

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें