वंदेभारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच गई है.
नई दिल्ली. सेमी बुलेट ट्रेन यानी वंदेभारत लोगों को खूब पसंद आ रही है. यही वजह है कि देश के अलग अलग हिस्सों से वंदेभारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. रेलवे मंत्रालय कुछ और शहरों से वंदेभारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. उनमें से एक भोपाल से नई दिल्ली है. संभावना है कि अगले माह से इस रूट पर भी वंदेभारत का संचालन शुरू हो जाएगा, जो मध्य प्रदेश की पहली वंदेभारत होगी.
वंदेभारत एक्सप्रेस का रैक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच गया है. जो रानी कमलापति (आरकेएमपी) से शुरू होकर नई दिल्ली तक चलेगी. रेलवे मंत्रालय के अनुसार ट्रेन 694 किलोमीटर का सफर 7.45 घंटे में तय करेगी. वहीं, वापसी में पांच मिनट का अधिक समय लगेगा. यानी वापसी में ट्रेन 7.50 घंटे का समय लेगी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में इस ट्रेन को प्रधानमंत्री झंडी दिखाएंगे.
वंदेभारत एक्सप्रेस शताब्दी के मुकाबले कम समय में पहुंचेगी. मौजूदा समय शताब्दी एक्सप्रेस 701 किमी की दूरी को 8 घंटे 50 मिनट में तय करती है. वहीं, वंदेभारत 1 घंटे 5 मिनट कम समय में दूरी तय करेगी. इस तरह वंदेभारत से सफर करने पर करीब एक घंटे का समय बचेगा.
10 वंदेभारत एक्सप्रेस का यहां हो रहा है संचालन
देश की पहली वंदे भारत ट्रेन सबसे नई दिल्ली से भगवान शिव की नगरी काशी के बीच चली. यह ट्रेन फरवरी 2019 में चलाई गयी है. वहीं, दूसरी ट्रेन को भी धार्मिक नगरी से जोड़ा गया और यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली. तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गयी, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच शुरू की गयी. पांचवीं वंदेभारत को चेन्नई से मैसूर के बीच चलाया गया. छठीं वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चली. इसी तरह सातवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी और आठवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम के बीच शुरू की गयी. वहीं नोंवी मुंबई से सोलापुर और दसवीं मुंबई से शिरडी के बीच चल रही है.
.
Tags: Bhopal news, Indian Railway news, Vande bharat, Vande bharat train, Vande Bharat Trains
अल्लू अर्जुन से यश तक, इन 8 एक्टर्स के लिए बजती हैं तालियां, साउथ सुपरस्टार्स की पहली मूवी जानते हैं आप?
जब कमल हासन ने आमिर खान पर साधा निशाना, सत्य मेव जयते को लेकर कद दी बड़ी बात, बोले- 'मैं शो करने से ज्यादा...'
IPL Final: स्टेट टीम में हुई बेइज्जती, फिर बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट छीना, अब दिया मुंहतोड़ जवाब