नई दिल्ली. अब तक आपने दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की कमाई की बहुत खबरें पढ़ी होंगी. लेकिन आज सुबह बाजार खुलने के 5 मिनट के अंदर बाजार के इस बिग बुल को हुए नुकसान के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. आज सुबह केवल 5 मिनट के अंदर ही उन्हें 400 करोड़ रुपये का झटका लगा. दरअसल, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) के दो बड़े स्टॉक टाइटन (Titan Share Price) और स्टार हेल्थ (Star Health Share Price) आज गिरकर (गैपडाउन) खुले, जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान देखना पड़ा.
बता दें कि राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की टाइटन (Titan) और स्टार हेल्थ (Star Health) में बड़ी हिस्सेदारी है. इन दो स्टॉक में आने वाला बड़ा मूवमेंट उनके पोर्टफोलियो को हिलाने के लिए काफी है. यदि दोनों शेयर ऊपर जाते हैं तो उन्हें तगड़ा फायदा मिलता है, लेकिन अगर गिरें तो फिर नुकसान भी उसी अनुपात में होता है.
ये भी पढ़ें – Russia-Ukraine Crisis : रुपया अब तक के निचले स्तर पर, क्या होगा असर? जानिए
बाजार खुलते ही लुढ़के शेयर
टाइटन के शेयर की कीमत (Titan share price) आज लगभग ₹26 प्रति शेयर की गिरावट के साथ खुली और ₹2383.35 के स्तर पर चली गई. सुबह 9:20 बजे तक ₹57.65 प्रति शेयर की गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह, स्टार हेल्थ के शेयर की कीमत (Star Health share price) लगभग ₹5 की गिरावट के साथ खुली और सुबह 9:20 बजे तक 638 रुपये के स्तर पर चली गई. ओपनिंग सेशन के केवल 5 मिनट में ही इसमें ₹14.05 प्रति शेयर की गिरावट आ गई थी.
टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही में, राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) दोनों ने टाटा समूह की इस कंपनी में निवेश किया है. राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन के 3,57,10,395 शेयर हैं, जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 95,40,575 शेयर हैं. तो, झुनझुनवाला दंपति की कंपनी में 4,52,50,970 या 5.09 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें – Russia-Ukraine War : Crude Oil ने लगाई सोने में ‘आग’, 18 महीने में सबसे महंगा
इसी तरह, स्टार हेल्थ कंपनी द्वारा एक्सचेंज को दिए गए डेटा के हिसाब से राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 17.50 प्रतिशत हिस्सेदारी के 10,07,53,935 शेयर हैं.
राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ में गिरावट (Rakesh Jhunjhunwala net worth)
जैसा कि राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास टाइटन कंपनी के 4,52,50,970 शेयर हैं और शेयर बाजार खुलने के 5 मिनट में ₹57.65 प्रति शेयर गिर गया. टाइटन के शेयर की कीमत (Titan Share Price) में इस गिरावट के बाद केवल 5 मिनट में राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति (Rakesh Jhunjhunwala net worth) ₹260 करोड़ (₹57.65 x 4,52,50,970) के करीब गिर गई.
इसी तरह, झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ के 10,07,53,935 शेयर हैं और स्टॉक में ₹14.05 की गिरावट आई. स्टार हेल्थ शेयर की कीमत (Star Health Share Price) में इस गिरावट के बाद राकेश
झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में शुद्ध गिरावट लगभग ₹140 करोड़ (₹14.05 x 10,07,53,935) है.
इसलिए, बाजार खुलने के पहले 5 मिनट में इन दो शेयरों में गिरावट के बाद राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में लगभग ₹400 करोड़ (₹140 करोड़ + ₹160 करोड़) रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rakesh Jhunjhunwala, Stock market today