नई दिल्ली. अप्रैल से जून 2021 के बीच दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने तीन शेयरों को खरीदा था. इसमें एक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि SAIL है. आमतौर पर राकेश झुनझुनवाला का निवेश फाइनेंस, टेक, रिटेल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में होता है, लेकिन इस बार उन्होंने स्टील कंपनी में भी हिस्सेदारी खरीदी थी. राकेश झुनझुनवाला के स्टेक खरीदने की बाद SAIL के शेयरों में तेजी आई लेकिन इस महीने इसमें लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ था. लेकिन अब पिछले दो दिनों से इसमें तेजी लौटी है. 27 अगस्त को सुबह 10.45 पर SAIL के शेयर 2.73 फीसदी ऊपर 118.40 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं.
एक महीने में SAIL के शेयर 8 फीसदी टूटे
पिछले एक महीने में SAIL के शेयर 8 फीसदी टूटे थे. जबकि सिर्फ पिछले एक हफ्ते में यह 8.5 फीसदी गिर चुका था. हालांकि बाजार के जानकारों का मानना था कि इसमें तेजी लौटेगी जो आज नजर आ रही है. Ashika Stock Broking के रिसर्च हेड अरिजीत मालाकार ने कहा, स्टील की बढ़ती कीमतों के कारण SAIL को लगातार फायदा हो रहा है। यही वजह है कि जून तिमाही में कंपनी का EBITDA तिमाही दर तिमाही आधार पर 7% बढ़कर 6530 करोड़ रुपए रहा.जबकि इस दौरान वॉल्यूम में 24 फीसदी की कमी आई थी.
ये भी पढ़ें- पहली बार प्राइवेट कंपनियां बनाएंगी PSLV, कॉन्ट्रैक्ट पाने की रेस में अडानी ग्रुप और L&T हैं शामिल
SAIL अपनी बैलेंस शीट को मजबूत बना रही
महंगे स्टील की कमाई से SAIL अपनी बैलेंस शीट को मजबूत बना रही है. कंपनी अपनी कुल क्षमता बढ़ाकर 5 करोड़ टन करने की तैयारी में है. इससे भी ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्टील की कीमतों में आई कमी से आने वाली तिमाहियों में मार्जिन कम होगा लेकिन यह बहुत लंबा नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें- ITR नहीं भरने के कारण आपको देना पड़ रहा अधिक TDS? तो यहां जानिए इस मुसीबत से कैसे निकले?
GCL Securities के वाइस चेयरमैन रवि सिंघल ने मौजूदा लेवल पर निवेशकों को SAIL में निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि 111 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसमें खरीदारी की जा सकती है। जबकि मीडियम टर्म में SAIL का टारगेट 180 से 200 रुपए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Rakesh Jhunjhunwala, SAIL, Stock market