नई दिल्ली. Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक वा टेक वाबाग (VA Tech Wabag Ltd) में कमाई का शानदार मौका है. दरअसल, दिसंबर 2021 समाप्त तिमाही में कंपनी के नतीजे काफी दमदार रहे हैं. वा टेक वाबाग के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने खरीदारी की सलाह दी है. राकेश झुनझुनवाला होल्डिंग्स की कंपनी में 8 फीसदी हिस्सेदारी है.
Nomura ने दी BUY रेटिंग
नोमुरा ने इस स्टॉक पर अपनी BUY रेटिंग बनाए रखते हुए इसका टार्गेट बढ़ाकर 634 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, 2023 में EBITDA मार्जिन स्तर 10% से अधिक रह सकता है. वा टेक वाबाग एक कम्प्लीट वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है.
ये भी पढ़ें: RBI ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, कहीं आपका भी तो नहीं है इसमें अकाउंट!
नोमुरा का मानना है कि कंपनी का एक्जीक्यूशन ट्रैक रिकॉर्ड, ऑर्डर बुक काफी मजबूत नजर आ रही है. कंपनी अपनी क्षमता विस्तार पर भी काम कर रही है. जिसका इसको लंबी अवधि में फायदा होगा. कंपनी हासिल परियोजनाओं पर काफी तेजी से काम कर रही है.
राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर
शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में वा टेक वाबाग शामिल है. बीएसई के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान कंपनी में राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की होल्डिंग 8.04% फीसदी (5,000,000 इक्विटी शेयर) है, जिसकी वैल्यू करीब 150 करोड़ रुपये है. इसमें राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने निवेश किया है. झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर हैं.
ये भी पढ़ें: LIC पर 75 हजार करोड़ का टैक्स बकाया, नहीं चुकाया तो IPO पर क्या पड़ेगा असर?
टेक वाबाग (VA Tech Wabag) एक वाटर ट्रीटमेंट कपनी है, जिसकी शुरुआत 1995 में हुई थी. दरअसल, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का पीने के पानी और वाटर ट्रीटमेंट (water treatment) पर ज्यादा जोर है. सरकार ने ‘नल से जल’ (nal se jal) स्कीम शुरू की है. इसका फायदा वा टेक वाबाग (VA Tech Wabag) जैसी कंपनियों को मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rakesh Jhunjhunwala, Stock market, Stock tips